Home Bihar सीएम नीतीश कुमार के भाषणों का संग्रह प्रकाशित, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने किया लोकार्पण

सीएम नीतीश कुमार के भाषणों का संग्रह प्रकाशित, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने किया लोकार्पण

0
सीएम नीतीश कुमार के भाषणों का संग्रह प्रकाशित, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने किया लोकार्पण

[ad_1]

पटना. बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बिहार में सत्ता संभालने के बाद पिछले 15 साल के कामों की बहुत चर्चा होती है. साथ ही विधान परिषद में नीतीश कुमार के भाषणों और कई विषयों पर चुटीले अंदाज के सब मुरीद रहे हैं. अब लोग नीतीश कुमार के तमाम भाषणों और बातों का संग्रह एक जगह पा सकते हैं.

दरअसल नीतीश कुमार के बिहार में सत्ता संभालने के बाद विधान परिषद में 151वीं सत्र से वर्तमान 195वीं सत्र तक के तमाम भाषणों के एक संग्रह का प्रकाशन हुआ है. इस संग्रह का लोकार्पण राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने शुक्रवार को किया. विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुए लोकार्पण कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद सहित कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे.

बिहार विधानसभा में दिए गए नीतीश कुमार के भाषणों के इस संग्रह का लोकार्पण करते हुए राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा कि यह सिर्फ पुस्तक नहीं, बल्कि बिहार के विकास और प्रगति का जीता जागता दस्तावेज है. हरिवंश ने कहा कि नीतीश कुमार ने पिछले 15 सालों में बिहार को किस तरह सवांरा, उनकी क्या सोच रही, इन सारी बातों के दस्तावेज के रूप में यह पुस्तक है. 2005 में सत्ता संभालने के बाद लगातार किस तरह बिहार की तस्वीर बदली, इसकी रूपरेखा कैसे बनाई गई – जैसी तमाम बातों का जिक्र इस पुस्तक में है. राजयसभा के उपसभापति हरिवंश ने बताया कि नीतीश कुमार इकलौते ऐसे नेता हैं, जो काम करने के बाद इसका प्रचार तक नहीं करते. विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि विधानपरिषद और तमाम बिहारवासियों के लिए यह बड़ी बात है कि अब पुस्तक के जरिए तमाम भाषणों को जान सकेंगे. इससे नए विधायकों को सीखने को मिलेगा.

आपके शहर से (पटना)

टैग: पुस्तकें, CM Nitish Kumar, Harivansh narayan singh

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here