Home Bihar सादगी से निपटी बाहुबली की बेटी की शादी: दबंग परिवार की बिटिया की शादी में सबकुछ रहा समान्य, महमानों ने भी मानी बात

सादगी से निपटी बाहुबली की बेटी की शादी: दबंग परिवार की बिटिया की शादी में सबकुछ रहा समान्य, महमानों ने भी मानी बात

0
सादगी से निपटी बाहुबली की बेटी की शादी: दबंग परिवार की बिटिया की शादी में सबकुछ रहा समान्य, महमानों ने भी मानी बात

[ad_1]

गया12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गया में किसी जमाने में गोली बंदूक व शराब के साथ ही दिनचर्या के साथ शुरू करने वाला परिवार की बेटी की शादी में सब कुछ सामान्य रहा। न कोई हथियार के साथ शादी में आया और ना ही कोई प्रदर्शन किया गया। यहीं नहीं किसी ने शराब पीकर आने की भी जुर्रत नहीं की। इस सामान्य शादी के पीछे का सबसे बड़ा कारण रहा बेटी की शादी की कार्ड पर लिखी गुहार।

दरअसल, बैजू यादव के बेटे भोला यादव ने अपनी बड़ी बेटी की शादी के कार्ड के मुख्य पृष्ठ पर लिखा था कि शराब पीकर और हथियार लेकर शादी में ना आएं। मास्क पहने और चौथा दहेज मुक्त विवाह में सभी का स्वागत है। ऐसे में परिवार के आग्रह को उनके ईष्ट मित्रों ने शादी के सम्मान में बखूबी तरजीह दी और बगैर हथियार व शराब के सेवन के ही शादी में पहुंचे। यहीं वजह रही कि शादी में सब कुछ सामान्य रहा।

शादी में पोस्टर लगाकर भी किया आग्रह

शादी में पोस्टर लगाकर भी किया आग्रह

बता दें कि किसी जमाने में बैजू यादव और सरदार मथुरा यादव की जिले में तूती बोलती थी। इनकी लड़ाई खास कर इनके ही गोतिया भाइयों से थी। दोनों परिवार के बीच गज़ब की दुश्मनी थी। मौका मिलते ही एक दूसरे को निपटाने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे। यही वजह है कि 2010 तक इन दोनों परिवार के कई अहम सदस्य दुनिया से चले गए।

निमंत्रण कार्ड पर छपवाया-शराब पीकर और हथियार लेकर ना आएं

शादी का कार्ड।

शादी का कार्ड।

इसके पीछे शराब व हथियार ही प्रमुख था। अपनों खोने के गम में वर्षों तक डूबे भोला यादव ने बीते दिनों अपनी बड़ी बेटी की शादी तय की थी। उसी समय ये तय कर लिया गया था कि शादी में शराब पीने वालों से अनुरोध करेंगे कि वे हमारे घर जरूर आएं पर शराब पी कर नहीं और न ही किसी प्रकार का कोई हथियार लेकर। उनकी यह इच्छा बहुत हद तक पूरी होती भी दिखी। लोगों ने उनके इस इच्छा का सम्मान किया और बड़े ही सादगी के साथ लोग शरीक हुए और शादी व भोज का लुत्फ उठाया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here