Home Bihar समस्तीपुर में आपस में भिड़े प्रखंड प्रमुख और रेल सिपाही: गुमटी पार कर जा रहे प्रखंड प्रमुख की गाड़ी पर रेल सिपाही ने मारा डंडा, जमकर हुई बकझक

समस्तीपुर में आपस में भिड़े प्रखंड प्रमुख और रेल सिपाही: गुमटी पार कर जा रहे प्रखंड प्रमुख की गाड़ी पर रेल सिपाही ने मारा डंडा, जमकर हुई बकझक

0
समस्तीपुर में आपस में भिड़े प्रखंड प्रमुख और रेल सिपाही: गुमटी पार कर जा रहे प्रखंड प्रमुख की गाड़ी पर रेल सिपाही ने मारा डंडा, जमकर हुई बकझक

[ad_1]

समस्तीपुर42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
समस्तीपुर में आपस में भिड़े प्रखंड प्रमुख और रेल सिपाही। - Dainik Bhaskar

समस्तीपुर में आपस में भिड़े प्रखंड प्रमुख और रेल सिपाही।

समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय स्थित सबसे व्यस्त 32 नंबर रेलवे गुमटी पर गुरुवार को गुमटी खुलने के बाद कार से जा रहे प्रखंड प्रमुख की गाड़ी पर तैनात रेल पुलिस ने डंडा चला दिया। इस तरह की हरकत का विरोध करने पर रेल पुलिस के जवान ने प्रखंड प्रमुख के भाई पर भी डंडा चला दिया। जिसके बाद बीच-बचाव में उतरे प्रखंड प्रमुख के साथ भी बकझक होने लगा। घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश भी पहुंचकर शांति व्यवस्था बहाल करने में जुट गए।

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार सिंह कार से प्रखंड कार्यालय जा रहे थे। गुमटी बंद होने के कारण वह रुक गए। जब गुमटी खुली तो अपने लाइन से जाने जाने लगे। कार उनका भाई विजय कुमार चला रहे थे। भीड़ ज्यादा होने के कारण रेलवे सिपाही अमरेश कुमार गुप्ता सहित अन्य सिपाही गाड़ियों को निकाल रहे थे तभी उनकी गाड़ी पर सिपाही ने डंडा मार दिया। जिसके बाद उनके भाई जो ड्राइवर सीट पर बैठे थे गाड़ी से निकल कर सिपाही को बोले डंडा क्यों मार तो सिपाही ने उन पर भी डंडा चला दिया। फिर दोनों में हाथापाई शुरू हो गई।

हाथापाई होता देख आसपास के दर्जनों लोग सहित उनके समर्थक इक्कठा हो गए और उनके भाई को छोड़ने को लेकर हो हंगामा करने लगा। वहीं सूचना के बाद पहुंचे आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी उप निरीक्षक मनु तिवारी ने लोगो को शांत करना चाहा लेकिन मामला बिगड़ता देख स्थनीय थाना को सूचित किया। सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने सिपाही व प्रखंड प्रमुख के भाई को थाना ले गए। इधर घटना की सूचना पर बछवाड़ा से पहुंचे रेलवे इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा बीच बचाव करते हुए दोनों के बीच समझौता करवा कर मामला खत्म किया गया। इस दौरान थाना परिसर में प्रमुख समर्थकों की भीड़ लगी रही।

इस संबंध में प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार सिंह ने बताया कि वह अपनी कार से कार्यालय जा रहे थे। 32 नंबर रेलवे गुमटी खुलने के बाद लाइन से गाड़ी जा रही थी। तभी रेलवे सिपाही बिना कुछ बोले गाड़ी पर डंडा चला दिया इसी क्रम में कार चला रहे मेरे भाई गाड़ी से उतर कर बोले बोला तो तो सिपाही उनको भी डंडा मारा और हाथापाई किया। इस दौरान मेरे साथ भी बकझक हुई। वही सिपाही अमरेश का कहना था कि उनकी कार मेरे पैर पर चढ़ गई थी जिस कारण गाड़ी को रोकने के लिए उन्होंने गाड़ी पर डंडा मारा था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here