बिहार कोरोना : 4063 नए पॉजिटिव, 24 घंटे में 11 संक्रमितों की मौत, तीसरी लहर का सबसे भयावह आंकड़ा

Date:

[ad_1]

पटना : कोरोना इन्फेक्शन की तीसरी लहर बिहार में कहर ढा रही है। बुधवार को जारी आंकड़े के मुताबिक चौबीस घंटे के दौरान यहां 11 संक्रमितों की मौत हो गई। जबकि, इस दौरान राज्य में 4063 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

Advertisement

तीसरी लहर में सबसे अधिक मौत
बिहार में कोरोना की तीसरी लहर डराने लगी है। बुधवार को 24 घंटे में 11 पीड़ितों की मौत हो गई। जबकि 4 हजार 63 नए मरीज मिले। हालांकि नए मामलों के मुकाबले लगभग दोगुना 7454 मरीज स्वस्थ हुए।

Advertisement

4063 नए कोरोना पॉजिटिव केस
बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बताया कि पिछले चौबीस घंटे में राज्य में एक लाख 54 हजार 10 लोगों की जांच की गई। जिसमें कोरोना संक्रमण के 4063 नए मामले सामने आए। लेकिन 11 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इससे राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 12,156 हो गई है।

पटना में सबसे ज्यादा 999 मरीज
पटना जिले में सबसे अधिक 999 पॉजिटिव मरीज मिले। इसके अलावा समस्तीपुर में 296, पूर्णिया में 218, भागलपुर में 214, कटिहार में 157, मधेपुरा में 142, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में 136-136, बेगूसराय में 133, सारण में 126, नालंदा में 122, पूर्वी चंपारण में 106, मुंगेर में 101, पूर्वी चंपारण में 97, वैशाली में 96, बांका में 67, मधुबनी में 64, औरंगाबाद में 61, भोजपुर और सीवान में 58-58, अररिया, गया और बक्सर में 53-53, गोपालगंज में 51, रोहतास में 46, सीतामढ़ी में 44, सुपौल में 43, जमुई में 42, शेखपुरा में 40, किशनगंज में 39, शिवहर में 34, अरवल में 30, सहरसा में 25, लखीसराय में 24, जहानाबाद में 19, खगड़िया में 17, नवादा में 14 और कैमूर में 13 लोग संक्रमित हुए। साथ ही बिहार से बाहर के 36 लोग भी पॉजिटिव पाए गए।

[ad_2]

Source link

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related