बिहार के 38 जिलों में फैला कोरोना संक्रमण, पटना में मिले कोविड-19 के 2566 नए केस, जानिए अपने जिले का हाल

Date:

[ad_1]

पटना
बिहार में सोमवार को एक बार फिर कोरोना वायरस का बड़ा ‘विस्फोट’ हुआ है। राज्य में आज कोरोना के 4,737 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। हालांकि रविवार की तुलना में आज करीब 300 संक्रमित कम हैं। रविवार को 5022 पॉजिटिव मरीज मिले थे। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य की राजधानी पटना में 2566 नए संक्रमित सामने आए हैं, जो राज्य के किसी भी जिले में सबसे ज्यादा हैं।

Advertisement

बिहार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य के 38 जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल चुका है। सोमवार को पटना के बाद सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित 6 जिलों में मिले हैं, मुजफ्फरपुर में 291 पॉजिटिव सामने आए हैं। जबकि भागलपुर में 120, गया में 141, नालंदा में 133, जहानाबाद में 99 और बेगूसराय में 90 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 20938 हो गई है।

Advertisement

बक्सर के डीएम सिविल सर्जन सहित दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
बक्सर जिले के जिलाधिकारी और सिविल सर्जन समेत दो चिकित्सक भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। बक्सर के जिला पदाधिकारी अमन समीर, सिविल सर्जन जितेंद्र नाथ समेत सदर अस्पताल के दो और चिकित्सक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनको होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। जिलाधिकारी और सिविल सर्जन के पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है।

Bihar Coronavirus : टेस्टिंग बढ़ने से कैसे बढ़े बिहार में कोरोना केस? जांच और संक्रमण का कनेक्शन समझिए

सीएम नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इसकी जानकारी सीएम ऑफिस ने ट्वीट कर दी है। सीएम ऑफिस ने ट्वीट कर बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टरों की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में है। उन्होंने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है।

Advertisement

ओमीक्रोन में 27 मरीज मिले
पटना के IGIMS (Indira Gandhi Institute of Medical Sciences) की माइक्रोबायोलॉजी लैब में कुल 32 संक्रमितों की जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट रविवार को आई। इसमें से 27 लोगों में ओमीक्रोन, चार लोगों में डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि हुई। इस तरह 85 प्रतिशत सैंपल में ओमीक्रोन, 12 प्रतिशत में डेल्टा और तीन प्रतिशत यानी एक में कोई दूसरा वेरिएंट मिला।

सीएम आवासों में कोरोना का डेरा! बंगला बदलने की तैयारी में सीएम नीतीश

बिहार के 7 जिलों में ओमीक्रोन
IGIMS के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने मीडिया को बताया कि कुल 32 सैंपल में से 22 पटना के और बाकी सात जिले के थे। इसमें पटना के 22 सैंपल में से 20 में ओमीक्रोन, एक में डेल्टा की पुष्टि हुई। एक अन्य की रिपोर्ट अपुष्ट रही। मधुबनी, शेखपुरा, वैशाली, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया और गया में ओमीक्रोन जबकि बक्सर में डेल्टा वेरिएंट की रिपोर्ट आई। मधुबनी और वैशाली में भी डेल्टा के वेरिएंट मिले।

Advertisement

.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related