‘बरामद शराब को जल्द करें नष्ट, ताकि कोई इधर उधर न कर सके’, सीएम नीतीश ने दिए अधिकारियों को निर्देश

Date:

[ad_1]

औरंगाबाद
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
Advertisement
की अध्यक्षता में औरंगाबाद समाहरणालय स्थित योजना भवन सभागार में समाज सुधार अभियान की मगध प्रमंडल की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शराब के धंधे वालों पर विशेष नजर रखें और पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई करें। मध् निषेध और पुलिस विभाग की ओर से जप्त की गई शराब को जल्द ही नष्ट करें, ताकि कोई इधर उधर नहीं कर सके।


सीएम ने कहा कि वर्ष 2017-18 में बिहार के 3 जिलों वैशाली, नालंदा और गया में नीरा उत्पादन का काम बहुत ही बेहतर ढंग से शुरू किया गया था। इससे नीरा का व्यवसाय करने वालों की आमदनी में काफी बढ़ोतरी हुई। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण नीरा उत्पादन का कार्य बाधित हुआ है। इसे शीघ्र ही शुरू करें। क्योंकि नीरा काफी स्वादिष्ट एवं स्वास्थ्यवर्धक पेय पदार्थ है। नीरा के सेवन करने से कोरोना से भी बचाव होता है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि शराब पीने वाला इंसान नहीं, बल्कि हैवान हो जाता है। शराब के कारण बिहार के हर घर में कलह का माहौल था. झगड़ा-झंझट तो जैसे आम हो गया था। शराबबंदी से सुधार हुआ है। अब राज्य की तरक्की की बातें दुनिया में होती हैं।

जीविका दीदियों ने सीएम नीतीश संग साझा किए अपने अनुभव
समाज सुधार अभियान के तहत औरंगाबाद आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहर के पुलिस लाइन अवस्थित ग्राउंड में मगध प्रमंडल के सभी जिलों के जीविका दीदियों के साथ संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। पुलिस केंद्र पहुंचकर सीएम नीतीश ने जीविका और अन्य विभागों की ओर से लगाई गई फोटो गैलरी और स्टॉल का अवलोकन किया गया। संवाद सभा में जीविका दीदियों ने सीएम नीतीश कुमार के साथ अपना अनुभव साझा किया। जीविका दीदी श्रीकांति देवी और कलावती देवी ने अपने जीविका समूह से जुड़ने की कहानी सुनाई कि कैसे सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत उन्हें लाभ मिला। जिसके कारण अपने बच्चों को पढ़ाया लिखाया और जरूरतों को पूरा किया। उन्होंने बिहार सरकार को धन्यवाद किया। जीविका दीदी जबीहा खातून ने बताया कि पति की मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार के लिए भी पैसे नहीं थे। जबीहा खातून ने बताया कि किस प्रकार उन्होंने सतत जीविकोपार्जन योजना से जुड़ने, ग्राम संगठन, शौचालय निर्माण, नल जल योजना इत्यादि का लाभ लिया।

Advertisement

सीएम नीतीश ने की मगध प्रमंडल के 5 जिलों की समीक्षा
औरंगाबाद पहुंचे सीएम नीतीश कुमार आज समाहरणालय पहुंचे, जहां उन्होंने मगध प्रमंडल के 5 जिलों की समीक्षा की। बैठक में उद्योग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन, खनन मंत्री जनक राम, मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार के अलावा मुख्य-सचिव अमीर सुब्हानी समेत कई आला अधिकारी शामिल थे। सीएम ने गया, अरवल, जहानाबाद, नवादा और औरंगाबाद जिलों के डीएम-एसपी से बिंदुवार जानकारी ली।

मुख्यमंत्री के जाते ही औरंगाबाद में हुआ कोरोना विस्फोट, 136 संदेह के घेरे में, 9 पाॅजीटिव
औरंगाबाद समाज सुधार यात्रा पर औरंगाबाद आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यहां से जाते ही औरंगाबाद में कोरोना विस्फोट हो गया है। मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान मंगलवार को उनके कार्यक्रम से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुड़े 136 लोगों की कोविड-19 जांच की गई है। इन्हें संदिग्ध माना जा रहा है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सर्किट हाउस में 23, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन में 60, योजना भवन में 53 लोगों की कोरोना जांच की गई है। अभी रिपोर्ट नहीं आई है। हालांकि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद एहतियात के तौर पर पुलिस लाइन को बंद कर दिया गया है। वहीं सर्किट हाउस और योजना भवन के लोगों को अभी रुकने को कहा गया हैं। वही जिलें में मंगलवार को 9 की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। इनमें मदनपुर के दो, हसपुरा के एक और गोह प्रखंड के 6 लोग शामिल हैं।

कार से टकराई मुख्य सचिव की गाड़ी
सीएम नीतीश कुमार के काफिले में साथ चल रहे मुख्य सचिव की गाड़ी अपने आगे जा रही एक कार से टकरा गई।हालांकि,इस टक्कर में वाहन को थोड़ा नुकसान जरूर हुआ मगर अच्छी बात ये रही कि किसी को चोट नहीं आई। हालांकि, कारकेड में शामिल सभी वाहन थोड़ी देर के लिए रुके जरूर मगर फिर उनक़्क़ काफिला पुलिस लाइन ग्राउंड की ओर निकल गया।

Advertisement

‘बिहार में फुटपाथी दुकानदारों के समक्ष पहचान का संकट’
औरंगाबाद। ऑल इंडिया हॉकर्स फोरम के महासचिव इरफान अहमद फातमी ने कहा है कि मुख्यमंत्री की औरंगाबाद यात्रा का लाभ समाज के सबसे कमजोर वर्ग से आने वाले फुटपाथ के दुकानदारों को भी मिलना चाहिए, ताकि वह भी सरकार की जयकार करें और बिहार के विकास में अपना योगदान दे सकें। फातमी ने मुख्यमंत्री के दौरे का स्वागत करते हुए कहा कि समाज में परिवर्तन लाने के लिए उनकी यह यात्रा स्वागत योग्य है लेकिन इस यात्रा में अगर फुटपाती दुकानदारों के हितों को भी अंतिम स्वरूप उनकी ओर से दिया जाए तो उनके सपनों का प्रगतिशील बिहार बन जाता। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में फुटपाथी दुकानदारों के समक्ष पहचान का संकट है।

.

[ad_2]

Source link

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related