पटना के NMCH में कोरोना विस्फोट, 59 डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट मिले कोरोना पॉजिटिव

Date:

[ad_1]

पटना. बिहार की राजधानी पटना (Patna) स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल यानी एनएमसीएच (NMCH) में एक बार फिर कोरोना विस्फोट (Corona Blast) हुआ है. एनएमसीएच के 59 डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं. कोरोना टेस्ट (RT-PCR Test) में 77 में से 59 डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. एनएमसीएच में एक साथ इतने डॉक्टरों और मेडिकल स्टूडेंट्स के कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया है.

Advertisement

अभी तक यहां कुल 227 डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. बीते दो जनवरी को 84, तीन जनवरी को 72 और आज यानी मंगलवार को 59 डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एनएमसीएच के प्रिंसिपल डॉक्टर हीरालाल महतो ने बताया है कि अस्पताल के सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच करवाई जा रही है.

Advertisement

बता दें कि बिहार में बीते चौबीस घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के कुल 893 नये मामले सामने आए हैं. इनमें से अकेले पटना जिले में सबसे ज्यादा 565 लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे के दौरान प्रदेश में कुल एक लाख 18 हजार 144 सैंपल की जांच की गई, जिनमें से 893 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इनमें पटना जिले में कोरोना के सबसे अधिक 565 नये मामले सामने आए हैं. इसके बाद गया में 99 और मुजफ्फरपुर में 47 संक्रमित मिले हैं.

आपके शहर से (पटना)

Advertisement

Advertisement

टैग: बिहार कोरोना संक्रमण, बिहार कोरोना अपडेट, बिहार के समाचार हिंदी में, कोरोना पॉजिटिव, आरटीपीसीआर परीक्षण

Advertisement

.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related