ठंड के साथ अब बारिश भी ढाएगा सितम, चार दिनों तक बिहार के 11 जिलों के लिए अलर्ट

Date:

[ad_1]

पटना. बिहार में फिलहाल ठंड का सितम जारी रहेगा. चार दिन से कनकनी और कोल्ड डे (Cold Day) झेल रहे जिलों में अब बारिश के आसार दिख रहे हैं. शुक्रवार की सुबह राजधानी पटना को कुहासे (Fog) ने अपने आगोश में ले रखा है. पूरे शहर में कोहरा नजर आ रहा है. कुहासे के कारण विजिविलिटी काफी कम है तो वहीं वाहन चालकों को हैड लाइट ऑन कर वाहन चलाना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (IMD Alert) जारी कर 21, 22, 23 और 24 जनवरी को कई जिलों में बारिश, मेघ गर्जन और ओलावृष्टि की आशंका जतायी है. ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले तीन-चार दिनों तक लोगों को ठंड से कोई राहत नहीं मिलने वाली है और लोगों को फिलहाल ठंड झेलनी पड़ सकती है.

Advertisement

मध्य प्रदेश की ओर चक्रवातीय स्थिति बनने का असर
मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि शनिवार से पटना समेत राज्य के कई हिस्सों में बारिश और ओला गिरने की संभावना है. दरअसल, मध्य प्रदेश व उसके आसपास इलाकों में साइक्लोनिक इफेक्ट का क्षेत्र बना हुआ है. इस कारण अगले दो दिनों में उत्तर पश्चिम और दक्षिण पश्चिम के इलाकों में मेघ गर्जन के साथ बारिश व ओलावृष्टि के आसार हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और 22-23 जनवरी को लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने को कहा है. 21 जनवरी को बिहार के 11 जिलों में आंशिक बारिश का अलर्ट है। इन जिलों में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, बक्सर, आरा, अरवल, रोहतास, भभुआ और औरंगाबाद में हल्की बारिश होने की संभावना है.

Advertisement

पटना समेत कई जिलों में बारिश के आसार
22 और 23 को पटना समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है. इन सभी जिलों में ओला गिरने के साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट है. 24 जनवरी को मध्य बिहार और पश्चिमी बिहार में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. 25 जनवरी से मौसम के साफ होने के आसार हैं, हालांकि, उसके बाद भी ठंड की स्थिति राज्य में बनी रहेगी. हालांकि बादलों के आने से प्रदेश के कई शहरों के न्यूनतम पारा में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, जबकि अधिकतम पारे में आंशिक गिरावट दर्ज होगी.

आपके शहर से (पटना)

Advertisement

टैग: बिहार के समाचार, बिहार मौसम

[ad_2]

Source link

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related