
[ad_1]
सार
25 और 26 फरवरी को होने वाली मुख्य परीक्षा भी स्थगित कर दी गई थी। सचिव एचएल अटल ने बताया बहुत विचार-विमर्श के बाद आरएएस (मुख्य) परीक्षा 2021 का कार्यक्रम तय किया गया।
ख़बर सुनें
विस्तार
इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर यथासमय अपलोड कर दिए जाएंगे और परीक्षा 20 व 21 मार्च को होगी। 25 और 26 फरवरी को होने वाली मुख्य परीक्षा भी स्थगित कर दी गई थी।
दरअसल, राजस्थान हाईकोर्ट ने मंगलवार को आरएएस-प्री 2021 का रिजल्ट रद्द कर दिया था। हाईकोर्ट ने पांच विवादित प्रश्नों की जांच के लिए कमेटी बनाने के आदेश दिए थे। इस आदेश के बाद अब दोबारा से रिजल्ट जारी करनी होगा। जस्टिस महेन्द्र गोयल की बेंच ने अंकित शर्मा सहित अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया था। बता दें कि आरएएस की मुख्य परीक्षा स्थगित कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थी दस फरवरी से जयपुर में सत्याग्रह भी कर रहे थे।
[ad_2]
Source link