[ad_1]
JagranJosh Education Summit & Awards 2023 का तीसरा सीजन दिल्ली के दी ललित होटल में कल यानी 29 मार्च 2023 को आयोजित किया जा रहा है.
JagranJosh Education Summit & Awards 2023 का तीसरा सीजन दिल्ली के दी ललित होटल में कल यानी 29 मार्च 2023 को आयोजित किया जा रहा है, जहां एजुकेशनल लीडर्स, शिक्षकों और प्रतिभावान विद्यार्थियों को विभिन्न कैटेगरी में सम्मानित किया जाएगा। समारोह उसका हिजाब द्वारा पावर्ड है।
JagranJosh Education Summit & Awards 2023 में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में केंद्रीय शिक्षा और विदेश मामलों के राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह और भारत सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री माननीय डॉ. सुभाष सरकार को आमंत्रित किया गया है। इस समारोह में स्पेशल गेस्ट के रूप में अभिनेता, निर्देशक, पटकथा लेखक, सोशल एक्टिविस्ट और एथलीट राहुल बोस, सुपर 30 के फाउंडर आनंद कुमार और सोशल एंटरप्रेन्योर व डेक्सटेरिटी ग्लोबल के CEO शरद विवेक सागर शामिल हो रहे हैं।
इस अवार्ड शो में कई कैटेगरी में अवार्ड दिए जाएंगे, जिनमें कुछ कैटेगरी इस प्रकार है। आउटस्टैंडिंग एजुकेशनल लीडर, मोस्ट इनोवेटिव टीचिंग मेथड, मोस्ट इनोवेटिव यूज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, बेस्ट इनिशिएटिव (फॉर ग्रासरूट सर्विस), बेस्ट इनिशिएटिव (एडुटेनमेंट- मेकिंग लर्निंग फन), मोस्ट सोशली-रेलेवेंट इनिशिएटिव आदि।
विजेताओं का चुनाव करने के लिए ज्यूरी का पैनल बनाया गया है। इनमें अलग-अलग क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं, ये हैं – डॉ. राज नेहरू (वाइस चांसलर, श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, भारत सरकार), डॉ. अशोक पांडे (शिक्षाविद् और पूर्व निदेशक, एल्कॉन ग्रुप ऑफ स्कूल्स), श्री हिम्मत एस ढिल्लो (हेडमास्टर, लॉरेंस स्कूल, सनावर), प्रोफेसर शलभ (डीन – एकेडमिक्स, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर), प्रोफेसर अर्चना शुक्ला (डायरेक्टर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ), प्रोफेसर ज्योत्सना भटनागर (डीन – रिसर्च, मेंबर-बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, MDI गुड़गांव), श्री मार्को टेक्सेरा (सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर, संयुक्त राष्ट्र संगठन) और परीक्षित भारद्वाज (जीएम एंड हेड, कॉन्टेंट एंड स्ट्रैटिजी, जागरण न्यू मीडिया)।
कल शाम आप भी JagranJosh Education Summit & Awards 2023 से लाइव जुड़ें। अवार्ड के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए और खुद को डेलिगेट्स के रूप में रजिस्टर करने के लिए – https://education-awards.jagranjosh.com/ पर विजिट करें।
[ad_2]
Source link