Home Bihar Bihar : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बोले- 15 मार्च तक शिक्षकों को नौकरी दे नीतीश सरकार, नहीं तो आंदोलन होगा

Bihar : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बोले- 15 मार्च तक शिक्षकों को नौकरी दे नीतीश सरकार, नहीं तो आंदोलन होगा

0
Bihar : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बोले- 15 मार्च तक शिक्षकों को नौकरी दे नीतीश सरकार, नहीं तो आंदोलन होगा

[ad_1]

संजय जायसवाल

संजय जायसवाल
– फोटो : पीटीआई

विस्तार

भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नीतीश सरकार को आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि 15 मार्च तक शिक्षकों के नौकरी कोई निदान नहीं निकाला गया तो भाजपा उनके साथ आंदोलन में कूद पड़ेगी। नीतीश कुमार जी आप झूठ बोल रहे हैं। शिक्षा मंत्री को मानसिक विकलांग बताते हुए संजय जाससवाल ने कहा कि आपके विकलांग शिक्षा मंत्री ने भी कहा कि मैंने नौकरी के लिए दस्तखत कर दिया। पिछले साल अप्रैल में आपके भाजपा से वादा किया था कि शिक्षकों को नौकरी देंगे। आप बजट में पैसा नहीं दे रहे हैं तो शिक्षकों को नौकरी कहां से देंगे। बिहारी होने के नाते शिक्षकों को और NDA काल में नौकरी के लिए किए गए वादे को पूरा करें नहीं तो भाजपा आंदोलन करेगी। यह बातें संजय जायसवाल ने भाजपा के प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कही।

बिहार का पहला बजट है जो पिछले बजट से भी कम है

संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार का पहला बजट है जो पिछले बजट से भी कम है। सरकार की उधारी को हटा दीजिए तो यह बजट 2 लाख 38 हजार 327 करोड़ का बजट है। जो बिहार सरकार ने अनुपूरक मांगे रखी है, अगर उन राशियों को जोड़ दिया जाए तो 2023 का बजट पिछले साल के बजट की तुलना में 12 प्रतिशत कम है। यह बताता है कि बिहार रसातल में जा रहा है। बिहार सरकार ने करेले पर नीम चढ़ाने का काम किया है।

बिहार ने 1990 से 2005 का कार्यकाल देखा

महागठबंधन की सरकार बिहार की जनता को गुमराह कर रही है। बिहार ने 1990 से 2005 का कार्यकाल देखा। इतना ही 2012 से 2017 का भी कार्यकाल देखा। महागठबंधन की सरकार का यह बजट झूठ बोल रहा। बिहार की आमदानी का औसत 2012 से 2017 तक राष्ट्रीय औसत से कम था। जब बिहार में NDA की सरकार बनी तो बिहार की आमदनी का औसत राष्ट्रीय औसत से बढ़ गया। बिहार में भाजपा की सरकार ही राज्य का विकास कर सकती है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here