
[ad_1]
जलसा का आयोजन कर दिया उपाधि
उक्त मदरसा में ‘जलसा-ए-दस्तारबंदी’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मदरसा के सदर हाफिज सह कारी अहमदुल्लाह ने की। कार्यक्रम में मदरसा अशरफुल ओलूम के सदर इजहारुल अजहरी, मुफ्ती महमूदुल हसन गनगोही एवं मौलाना इश्तेयाक भी मौजूद थे। मदरसा के सदर कारी अहमदुल्लाह ने बताया कि जिन्हें ‘हाफिज-ए-कुरान’ की उपाधि दी गई है, उनमें दानिश, कामरान, सफे आलम, हबिबुल्लाह, समीउल्लाह, फैज आलम, अफसर अली, अब्दुल अहद, नूर आलम, हसन, जेयाउल्लाह, गुफरान अशरफ अली और शहजाद आलम शामिल हैं।
बगैर शिक्षा के समाज की भलाई असंभव
मौके पर इजहारुल अजहरी ने कहा कि सभी बच्चों को बेहतर तालीम देने की कोशिश की जानी चाहिए। बगैर शिक्षा के समाज, परिवार और देश की भलाई असंभव है। कहा कि कौम की कामयाबी उसी वक्त तक है, जब तक वह कुरान को सीने से लगाए रखेगा और उसके आदेशों पर अमल करते रहेगा। देश की उन्नति में समाज के लोग भी अहम किरदर निभा रहे हैं। अल्लाह के दिखाए हुए राह पर चलकर ही स्वर्ग में अच्छी जगह हासिल कर सकते हैं। लोगों को झूठ से दूर रहकर अपने ईमान पर कायम रहने की जरूरत है। वहीं, मुफ्ती महमूदुल गनगोही ने कहा कि अल्लाह को राजी करना है, तो उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलने की जरूरत है।
[ad_2]
Source link