Home Bihar IPS Shobha Ahotkar: ‘हंटरवाली’ IPS अफसर हैं शोभा अहोतकर! बीच सड़क पर करती हैं कुटाई, डर से कांपते हैं अपराधी

IPS Shobha Ahotkar: ‘हंटरवाली’ IPS अफसर हैं शोभा अहोतकर! बीच सड़क पर करती हैं कुटाई, डर से कांपते हैं अपराधी

0
IPS Shobha Ahotkar: ‘हंटरवाली’ IPS अफसर हैं शोभा अहोतकर! बीच सड़क पर करती हैं कुटाई, डर से कांपते हैं अपराधी

[ad_1]

हाइलाइट्स

महिला आईपीएस अफसर शोभा अहोतकर एक बार फिर से चर्चा में हैं.
विकास वैभव ने शोभा अहोतकर पर गाली गलौज का आरोप लगाया है.
सख्त स्वभाव के कारण शोभा अहोतकर को हंटरवाली आईपीएस भी कहा जाता है.

पटना. बिहार की कड़क मिजाज आईपीएस अफसर शोभा अहोतकर ( IPS Shobha Ahotkar) एक बार फिर से चर्चा में हैं. दरअसल हाल ही बिहार के ही तेजतर्रार आईपीएस अफसरों में शुमार विकास वैभव (Vikas Vaibhav) ने अपने ही डिपार्टमेंट की डीजी शोभा अहोतकर के अशोभनीय व्यवहार और गाली गलौज को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्वीट किया था, जिसके बाद से बिहार पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है. दरअसल विकास वैभव ने जिस शोभा अहोतकर पर आरोप लगाया है वह अपने कड़े तेवर के लिए जानी जाती रही हैं. उन्हें सख्त स्वभाव के कारण हंटरवाली आईपीएस भी कहा जाता है.

आईपीएस शोभा अहोतकर 1990 बैच की आईपीएस अफसर हैं, जो फिलहाल फायर सर्विसेज और होमगार्ड की डीजी (Fire Services and Home guard DG) हैं. शोभा अहोतकर निर्भीक, निष्पक्ष, ईमानदार और बेहद सख्त पुलिस अधिकारी के रूप में जानी जाती हैं. शोभा अहोटकर जब पटना सिटी की एएसपी थी तब एक नाबालिग बच्ची के अपहरण के मुख्य अभियुक्त को पकड़कर बीच सड़क पर पिटाई की थी. इस मामले में 2 घंटे के अंदर ही नाबालिग बच्ची को बरामद कर लिया गया था. उस समय भी पटनावासियों की नजर में शोभा अहोतकर की कड़क छवि बनी थी.

‘महाराष्ट्र से ज्यादा प्यार बिहार में मिला’

आपके शहर से (पटना)

आपको जानकर हैरानी होगी कि जब शोभा अहोतकर देवघर में एएसपी के पद पर तैनात थी तब उनका नाम एक हंटरवाली पुलिस अधिकारी के रूप में विख्यात था. शोभा अहोतकर का मानना है कि पुलिस विभाग में अनुशासन बनाए रखना बेहद जरूरी होता है. किसी भी महकमे में अनुशासन लाने के लिए करा रुख अपनाना ही पड़ता है. इस महिला आईपीएस अधिकारी को इस बात पर पूरा यकीन है कि कड़ा रुख अख्तियार करने पर लोग नियम कायदे का फॉलो करते हैं. शोभा अहोटकर को हमेशा बिहार वासियों से प्यार और सम्मान मिला है. शोभा अहोटकर का मानना है कि वे भले ही महाराष्ट्र (Maharashtra) की रहने वाली हो लेकिन बिहार में उन्हें जितना प्यार मिला उतना महाराष्ट्र में नहीं मिला.

हिंदू नाम बता हसन ने Lady Constable को Love में फंसाया, राज खुला तो हुआ ब्रेकअप, फिर…

जानें लोग क्यों बुलाने लगे हंटरवाली IPS?

सवाल यह है कि आखिर शोभा अहोतकर का नाम हंटरवाली क्यों पड़ा? बताया जाता है कि 22 साल की उम्र में ही शोभा उठकर ने पुलिस की नौकरी ज्वाइन कर ली थी. एक समय उनकी पोस्टिंग देवघर में हुई थी, उस समय वहां मंदिर में दर्शन के लिए जाने वाली महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार होता था. इस मामले में जो भी अपराधी पकड़े जाते थे उनकी जमकर पिटाई की जाती थी और इसी कारण लोगों ने उन्हें हंटरवाली नाम दे दिया. शोभा अहोतकर के पहले के पहले 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश मिस्त्री देवघर में एसपी थे और उनके नाम से भी अपराधी खौफ खाते थे. इस महिला अधिकारी का दावा है कि उन्हें अपने पिता से प्रेरणा मिली है. उनके पिता बलराम अहोटकर हैदराबाद में एक्साइज कमिश्नर थे. आज शोभा अहोटकर जो भी हैं वह इसका श्रेय अपने पिता को देती हैं.

टैग: बिहार के समाचार, Bihar police, पटना न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here