Home Entertainment नुसरत भरूचा की फिल्म ‘जनहित में जारी’ ने पकड़ी रफ्तार, दूसरी दिन की दोगुनी कमाई

नुसरत भरूचा की फिल्म ‘जनहित में जारी’ ने पकड़ी रफ्तार, दूसरी दिन की दोगुनी कमाई

0
नुसरत भरूचा की फिल्म ‘जनहित में जारी’ ने पकड़ी रफ्तार, दूसरी दिन की दोगुनी कमाई

[ad_1]

Janhit Mein Jaari Box Office Collection : नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) और अनुद सिंह ( Anud Singh) की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘जनहित में जारी’ (Janhit Mein Jaari Box Office Collection) ने  पहले दिन बेहद कम कमाई की.  तमाम प्रमोशन और इतने गंभीर मुद्दे को उठाने के बावजूद   फिल्म पहले दिन दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकामयाब साबित हुई. लेकिन फिल्म की दूसरे दिन की कमाई देखकर लगता है कि जनहित में जारी शायद लोगों को पसंद आ रही है.

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 90% तक का इज़ाफा हुआ है. पहले दिन बेहद धीमी शुरुआत करने वाली ‘जनहित में जारी’ ने दूसरे दिन सीधे दोगुनी कमाई की है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी है.

तरण ने अपने ट्वीट में बताया, फिल्म ने शुक्रवार को 43 लाख का बिजनेस किया था, जब्कि शनिवार को फिल्म ने सीधे दोगुना कलेक्शन करते हुए 1.25 करोड़ रुपए कमा लिए. तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन यानी  शनीवार को 82 लाख का बिजनेस किया है.

क्या है फिल्म की कहानी…
फिल्म की कहानी नीति नाम की एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे नुसरत भरूचा ने निभाया है, जो एक सेल्स गर्ल है और कॉन्डोम बनाने वाली कंपनी में काम करती है. हालांकि वो क्या काम करती है ये ना उसके मायके में पता होता है और ना ससुराल में. लेकिन जब पता चलता है आफत आ जाती है. फिल्म में दिखाया है कि कैसे एक लड़की होने के नाते, एक ऐसे समाज में कंडोम बेचना, जहां ‘कंडोम’ शब्द भी वर्जित है, नीति पूरे समाज से लड़ती और कॉन्डोम का महत्व समझाती है.

Aamir Liaquat की मौत पर बोले पाकिस्तानी एक्टर फीरोज़ ख़ान, ‘दानिया ने उनके न्यूड वीडियो लीक कर दिए’



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here