Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में 18 माह का बच्चा हुआ कोरोना संक्रमित , 1 बुजुर्ग की मौत

मुजफ्फरपुर में 18 माह का बच्चा हुआ कोरोना संक्रमित , 1 बुजुर्ग की मौत

0
मुजफ्फरपुर में 18 माह का बच्चा हुआ कोरोना संक्रमित , 1 बुजुर्ग की मौत

कोरोना से 18 महीने का बच्चा संक्रमित हो गया है। उसे एसकेएमसीएच की आईसीयू में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे में खून की कमी पायी गयी है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण भी है। बच्चा सीतामढ़ी के सुरसंड का रहने वाला है। वहीं, आईसीयू में भर्ती कोरोना संक्रमित किडनी के मरीज 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।

अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि बुजुर्ग को किडनी की भी बीमारी थी। वह हथौड़ी थाना क्षेत्र का रहने वाला था। रविवार को भी अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती सरैया के एक मरीज की मौत हो चुकी है। इस मरीज को भी किडनी की बीमारी थी।

मुजफ्फरपुर जिले में मंगलवार को 119 कोरोना संक्रमित पाए गए। सदर अस्पताल में 25 और एसकेएमसीएच में 26 मरीज संक्रमित मिले। इनमें एक डॉक्टर भी हैं। हालांकि, आरटीपीसीआर से 1464 सैंपलों की जांच में तीन लोग ही संक्रमित मिले। आरटीपीसीआर की पॉजिटिविटी रेट 0.2 प्रतिशत रही। एसकेएमसीएच में चार नये मरीज भर्ती किए गए।

अस्पताल के कोरोना वार्ड में अभी 16 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें चार मरीजों को ऑक्सीजन लगाया गया है। आईसीयू में भर्ती एक मरीज को कोरोना निगेटिव होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। बिहार बोर्ड के कोविड सेंटर में सात मरीज भर्ती हैं। कोविड सेंटर के प्रभारी डॉ. नवीन ने बताया कि मंगलवार को सेंटर में कोई नया मरीज भर्ती नहीं किया गया।

कोरोना से जिले में मंगलवार को 261 लोग ठीक हो गए। अब तक 1352 लोग ठीक हो चुके हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या में भी 33 संक्रमितों की कमी आयी है। मंगलवार को जिले में 1691 एक्टिव केस थे, वहीं सोमवार को यह संख्या 1724 थी।

संक्रमित के घर के बुजुर्ग की होगी जांच

कोरोना जांच का नियम भी फिर से विभाग ने बदल दिया है। सभी जिलों के सीएस को निर्देश दिया गया है कि यदि कोई संक्रमित है और उसके घर में 60 वर्ष या उससे अधिक के बुजुर्ग हैं तो उनकी जांच की जाएगी। किसी को कोई बीमारी है तो उसकी भी जांच की जाएगी। इससे पहले आदेश दिया गया कि जबतक कोरोना के लक्षण नहीं हैं, जांच नहीं की जाएगी। सीएस ने बताया कि निर्देश के मुताबिक कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए गंभीर बीमारी वाले मरीजों की जांच का निर्देश दिया गया है।

विदेश से लौटे लोगों की होगी कोरोना जांच

स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के सीएस को निर्देश दिया है कि विदेश से लौटे लोगों की जांच की जाएगी। अगर कोई संक्रमित नहीं भी है तब भी उनकी कोरोना जांच करनी है। विदेश से आने वाले लोगों की विशेष ट्रैकिंग करने का निर्देश राज्य स्वास्थ्य मुख्यालय ने सभी जिलों के सीएस को दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here