Home भोजपुरी UP में Yogi Adityanath ने दोबारा CM बनकर रचा इतिहास, मशहूर एक्ट्रेस ने मनाया जश्न; MODI जी के लिए लिखी ये बात

UP में Yogi Adityanath ने दोबारा CM बनकर रचा इतिहास, मशहूर एक्ट्रेस ने मनाया जश्न; MODI जी के लिए लिखी ये बात

0
UP में Yogi Adityanath ने दोबारा CM बनकर रचा इतिहास, मशहूर एक्ट्रेस ने मनाया जश्न; MODI जी के लिए लिखी ये बात

[ad_1]

उत्तर प्रदेश की सत्ता पर एक फिर भाजपा (UP Election Result) की डबल इंजन सरकार का कब्जा हो चुका है. योगी आदित्यनाथ को मिली पूर्ण बहुमत वाली बड़ी जीत की राह बिल्कुल आसान नहीं थी. उत्तर प्रदेश में इस जीत ने कई इतिहास रचे और उस भ्रम को भी दूर किया कि नोएडा आने के बाद हर सीएम की सत्ता जाती है जबकि योगी जी यहां आए भी पद पर भी काबिज हुए. राज्य में 37 साल बाद किसी दल ने फिर से सत्‍ता हासिल की है, क्योंकि अब तक प्रदेश में एक बार सीएम बना शख्स दोबारा इस कुर्सी को हासिल नहीं कर सका लेकिन भगवाधारी बाबा दोबारा आए. जीत बड़ी है तो जश्न भी उतना ही बड़ा और इस सेलिब्रेशन में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई चेहरे भी शामिल हैं. भोजपुरी और टीवी इंडस्ट्री की पाखी हेगड़े भी यूपी में बीजेपी की सरकार बनने से खुश हैं और उन्होंने एक वीडियो के जरिए अपनी खुशी जाहिर की है.

पाखी हेगड़े ने दिल से किया योगी जी का अभिनंदन

पाखी ने हाल ही में अपना एक वीडियो जारी किया है जिसमें वे कमल का झंड़ा लहराते हुए नजर आ रही हैं और बैकग्राउंड में भोजपुरी सिंगर दिनेश लाल निरहुआ का 22 में योगी जी 27 में योगी जी का गाना चल रहा है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘दिल से अभिनंदन यूपी में सब बा…’ आगे उन्होंने एक लंबा पोस्ट भी लिखा…जिसमें वे कहती हैं…’उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय के अवसर पर मैं सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश की प्रबुद्ध जनता जनार्दन के प्रति अपना आभार प्रकट करती हूं.. इसके साथ ही संपूर्ण चुनाव अभियान के दौरान यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी एवं माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी और समस्त राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा दिए गए निर्देशन के प्रति कृतज्ञता प्रकट करती हूं. आइए , आज भारत माता के गौरव गान में हम सभी सहभागी बनें…#स्वाभिमानी_आत्मनिर्भर_नारी #पाखी_हेगड़े’

डबल इंजन को हराने में नाकाम रहे विपक्ष के कटाक्ष

बता दें कि 10 मार्च को आए चुनावी रुझानों में भाजपा ने इस बार 273 सीटों पर परचम लहराया है. भले ही विपक्ष ने चुनाव के दौरान महंगाई, किसान, बेरोजगारी और आवारा पशुओं जैसे कई मुद्दों को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा हो लेकिन जनता वे योगी जी को सीएम के तौर पर चुना. भाजपा की जीत के बाद यूपी की राजनीति में बुलडोजर ज्‍यादा चर्चा में आ गया है. वहीं, इस वक्‍त सोशल मीडिया पर यूपी में का बा, यूपी में बुलडोजर बाबा चर्चा में है. साथ ही रवि किशन का गाना यूपी में सब बा भी खूब वायरल हो रहा है जिसमें वे खुद भी संन्यासी योगी के अवतार में यूपी सरकार की उपलब्धियां गिनवाते दिख रहे हैं.

टैग: भोजपुरी, CM Yogi Adityanath, Pakhi Hegde



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here