Home भोजपुरी Sanjay Pandey Post: संजय पांडे ने की बिहार सरकार से गुजारिश, कहा- ‘फिल्मों के प्रति अपनी उदासीनता तोड़ें’

Sanjay Pandey Post: संजय पांडे ने की बिहार सरकार से गुजारिश, कहा- ‘फिल्मों के प्रति अपनी उदासीनता तोड़ें’

0
Sanjay Pandey Post: संजय पांडे ने की बिहार सरकार से गुजारिश, कहा- ‘फिल्मों के प्रति अपनी उदासीनता तोड़ें’

[ad_1]

एक्टर संजय पांडे (Sanjay Pandey) भोजपुरी के जाने-माने एक्टर (Bhojpuri Actor) हैं. उन्हें फिल्मों में विलेन की बेहतरीन भूमिका के लिए याद किया जाता है. उन्होंने अपनी खलनायिकी से ही दर्शकों के दिलों में अलग ही जगह बनाई है. फिल्मों को लेकर एक्टर काफी चर्चा में तो रहते ही हैं मगर वो अपनी सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से भी काफी सुर्खियां बटोरते रहते हैं. ऐसे में अब उन्होंने अपनी लेटेस्ट पोस्ट (Sanjay Pandey latest Post) के जरिए बिहार सरकार से गुजारिश की है कि वो फिल्मों के प्रति अपनी उदासीनता को तोड़ें. क्योंकि उनका मानना है कि सरकार की उदासीनता की वजह से बिहार में फिल्मों का मार्केट काफी गिर गया है.

संजय पांडे ने बिहार सरकार पर यूपी का जिक्र करते हुए अपनी फेसबुक (Sanjay Pandey Facebook Post) अकाउंट से पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने बताया कि पहले वो हर महीने ही बिहार फिल्मों की शूटिंग के लिए जाते थे मगर अब बिहार जाना ही नहीं होता है जबकि सारी फिल्मों की शूटिंग यूपी में हो जाती है. इससे पहले सबसे ज्यादा मूवीज का निर्माण वहीं किया जाता था और वहां से रिवेन्यू भी अच्छा मिलता था मगर बिहार सरकार की उदासीनता के कारण स्तर गिर गया है.

संजय पांडे ने बिहार सरकार से की अपील

एक्टर ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘बहुत साल बाद बिहार में शूटिंग करने आया हूँ ,एक समय था जब हर महीने एक फ़िल्म करने बिहार आता था ,शायद आज भी मेरे बहुत से दर्शकों को लगता है मैं बिहार का ही हूँ ,और उस वक्त बिहार का बच्चा बच्चा पहचानता था मुझे जब मेरे अपने प्रदेश में मेरी कोई पहचान नहीं थी ,जब लोग मुझसे कहते थे कि आपके गाँव में तो आपको देखने के लिए भीड़ लग जाती होगी तब मैं चुप चाप मुस्कुरा देता है और खुल के ये नहीं कह पाता था की नहीं भाई मुझे मेरे क्षेत्र में कोई नहीं पहचानता लेकिन अगर बात बिहार की होती थी तो मैं ग़ुरूर से कह सकता था कि वहाँ पूरा बिहार जानता है कि संजय पांडेय कौन है ,पर समय बदला बिहार सरकार के कुछ फ़ैसलों ने जिस तरह बाक़ी उद्योग पे असर डाला उसी तरह फ़िल्म उद्योग पे भी असर पड़ा ,और फ़िल्मो के प्रति बिहार सरकार की उदासीनता ने रही सही कसर भी पूरी कर दी ,और उधर उत्तर प्रदेश की सरकार ने फ़िल्म उद्योग को विशेष प्रोत्साहन और तवज्जो दी जिसका असर ये हुआ कि पूरी भोजपुरी इंड्रस्ट्री U.P. में शिफ़्ट हो गयी, पर सच तो यही है एक समय जहां बिहार में हमारी फ़िल्में 1 करोड़ में बिकती थीं वही सुपर स्टारों की फ़िल्में up में 30 से 35 लाख में जाती थी और रिकवरी का गढ़ बिहार ही था और अगर हालात ठीक हो गए तो फिर से शायद बिहार ही होगा,,खैर वो बातें अलग हैं पर आज बिहार आके बहुत अच्छा लग रहा है ❤️ मैं भूल नहीं सकता कि जब इस प्रदेश ने मुझे पहचान दी तब मेरे प्रदेश ने मुझे पहचाना …आभारी रहूँगा ❤️❤️🙏🏼🙏🏼🙏🏼.
नोट – शायद मेरी आवाज़ वहाँ तक ना पहुँचे फिर भी कहूँगा , कि बिहार सरकार फ़िल्मों के प्रति अपनी उदासीनता तोड़े’.

अवधेश मिश्रा ने भी साधा था निशाना
संजय पांडे से पहले भोजपुरी के जाने-माने एक्टर और विलेन अवधेश मिश्रा (Bhojpuri Actor Awdesh Mishra) ने भी बिहार सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि बिहार में पिछले 10 सालों से फिल्मों की शूटिंग नहीं की गई है. एक्टर ने न्यूज 18 बिहार-झारखंड के भोजपुरी जंक्शन प्रोग्राम (Bhojpuri junction Program) में एंकर तृप्ती सिंह के साथ लाइव बातचीत में बिहार सरकार के सिनेमा नीति पर सवाल उठाए थे. उनका कहना था, ‘पिछले 10 साल से बिहार में किसी भी भोजपुरी फिल्म की शूटिंग नहीं की गई है. फिल्मकार बिहार सरकार के असहयोगी रवैया के चलते बिहार का रुख नहीं करते हैं. बिहार में सबसे ज्यादा भोजपुरी फिल्में देखी जाती हैं.’

टैग: भोजपुरी, Bhojpuri actor, संजय पांडेय

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here