Home भोजपुरी ‘RRR’ बनी Statue of Unity पर प्रमोट की जाने वाली पहली फिल्म, राम चरण-Jr NTR ने यूं दी एकता की मिसाल, देखिए

‘RRR’ बनी Statue of Unity पर प्रमोट की जाने वाली पहली फिल्म, राम चरण-Jr NTR ने यूं दी एकता की मिसाल, देखिए

0
‘RRR’ बनी Statue of Unity पर प्रमोट की जाने वाली पहली फिल्म, राम चरण-Jr NTR ने यूं दी एकता की मिसाल, देखिए

[ad_1]

साउथ सिनेमा (South cinema) की बहुचर्चित फिल्म ‘आर आर आर’ (RRR) सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इसकी रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्हें अभी इसकी रिलीज का थोड़ा और इंतजार करना होगा. इसे 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. ऐसे में राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) स्टारर फिल्म को बढ़ावा देने का एक भी मौका जाने नहीं दे रहे हैं. अब इस फिल्म का प्रमोशन स्टेच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) पर किया गया. जहां से दोनों स्टार्स की हाथ मिलाते हुए फोटो भी सामने आई है. दोनों एकता की मिसाल दे रहे हैं. इसी के साथ ही ये मूवी स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर प्रमोट की जाने वाली पहली फिल्म बन गई है.

‘RRR’ की टीम 20 मार्च की सुबह स्टेच्यू ऑफ यूनिटी बड़ोदरा गुजरात पहुंची. इस दौरान डायरेक्टर एस एस राजमौली (SS Rajamouli), राम चरण और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) साथ में दिखे. इस तिकड़ी ने साथ में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के सामने पोज भी दिया, साथ ही हाथ मिलाकर एकता की मिसाल दी है. इन तस्वीरों को ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी फिल्म की टीम ने अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का रुख किया. राम चरण और जूनियर एनटीआर को फोटोज में अपना सिग्नेचर पोज देते हुए देखा जा सकता है.

RRR का सॉन्ग ‘Sholay’ हो चुका रिलीज

आपको बता दें कि भले ही अभी ‘RRR’ की रिलीज होने में कुछ दिन और बचे हैं, लेकिन उससे पहले ही इस मूवी से मेकर्स ने सॉन्ग ‘Sholay’ को रिलीज कर दिया है. इसे इन्जॉय करने वाला गाना है. राम चरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट को देसी अवतार में देखा गया. इसमें काफी एनर्जी देखने के लिए मिली थी. इसे 14 मार्च को यूट्यूब पर जारी किया गया था.

राम चरण जूनियर एनटीआर की आरआरआर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में प्रचार करने वाली पहली फिल्म बनी

यह भी पढ़ें- भोजपुरी गाना ‘जियले के भूख बा’ में Ankush Raja और Kajal Raghwani की खूब जमी कैमिस्ट्री, देखिए Video

अगर फिल्म ‘RRR’ की कहानी की बात की जाए तो इसकी कहानी फ्रीडम फाइटर्स पर बेस्ड है. इसमें आपको Komaram Bheem और Alluri Seetharamaraju की कहानी देखने के लिए मिलेगी. जिसे राम चरण और जूनियर एनटीआर प्ले कर रहे हैं. इसका सेट 20 के दशक का है. इसमें दोनों एक्टर्स के अलावा आलिया भट्ट, अजय देवगन, Olivia Morris, राज स्टेवनसन, अलीसन डूडी, श्रेया सरन और Samuthirakani भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें- बोल्डनेस के बाद स्कूल गर्ल बन भोजपुरी की Sunny Leone ने लूटा फैंस का दिल, Gunjan Singh संग किया रोमांस

टैग: जूनियर एनटीआर, राम चरण, आरआरआर मूवी



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here