[ad_1]
पावरस्टार एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) ने भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में नया आयाम खड़ा किया है. उन्होंने ‘बारिश’ (Baarish) के हिंदी वर्जन को भोजपुरी में गाया जो काफी हिट हुआ. इसके बाद ‘लुट गए’ (Lut gaye) को गाया. इनके दोनों गानों ने नए रिकॉर्ड ही बना दिए. उनके कई गाने रिलीज हुए जिसमें हिंदी भोजपुरी का मिक्सअप देखने के लिए मिला. लेकिन अब वो म्यूजिक कंपोजर और सिंगर सलीम मर्चेंट के साथ नया धमाका लेकर आ रहे हैं, जिसके बोल ‘याद आती नहीं’ (Yaad Aati Nahi) है. इसका फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है और टीजर के भी रिलीज होने की घोषणा कर दी गई है.
पवन सिंह के अपकमिंग म्यूजिक वीडियो (Pawan Singh Upcoming Song) ‘याद आती नहीं’ (Yaad Aati Nahi) का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इस गाने का फर्स्ट पोस्टर (Yaad Aati Nahi first Poster) इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. इसे सलीम मर्चेंट (Salim merchant) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. पोस्टर को शेयर करने के साथ ही जल्द ही टीजर के रिलीज होने का ऐलान किया गया है और इसे 3 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा. उन्होंने पोस्टर को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘आप के इंतेज़ार की घड़ी कम होते जा रही हैं. ये लीजिए का पोस्टर ! teaser बहुत जल्दी आ रहा हैं और गाना को. आज ही.’
अब अगर गाने के पोस्टर की बात की जाए तो इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि पवन सिंह और प्रियंका खेरा (Pawan Singh-Priyanka Khera Songs) साथ में नजर आ रहे हैं और दोनों के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. दोनों ही एक्टर्स साथ में जच रहे हैं. एक्ट्रेस प्रियंका खेरा (Priyanka Khera Songs) ने ‘आधे अधूरे’, ‘शास्त्री सिस्टर्स’ और ‘देवांशी’ जैसे टीवी शोज (Priyanka Khera tv Shows) में काम किया है. वो अपनी ग्लैमरस अदाओं को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं. वो इंस्टाग्राम पर अपनी ढेरों फोटोज शेयर करती रहती हैं.
यह भी पढ़ें- Khesari की एक्ट्रेस Shweta Mahara दुबई में बिखेर रहीं हुश्न का जलवा, यूजर बोला- ‘कहर ढा रही हो’
‘फलाना बो फरार भईली’ कर रहा ट्रेंड
पवन सिंह का भोजपुरी गाना (Pawan Singh Bhojpuri gaana) ‘फलाना बो फरार भईली’ (Falana Bo Farar Bhaili) यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को होली के मौके पर रिलीज किया गया था. इसे खबर लिखे जाने तक अब तक 11 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. उनका ये गाना यूटयूब पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है. इसे सिंगर पवन सिंह ने गाया है और एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा पर फिल्माया गया है. इसके लिरिक्स धीरज बबुआन ने लिखे हैं. वीडियो डायरेक्टर देवेंद्र तिवारी हैं और म्यूजिक डायरेक्टर प्रियांशु सिंह हैं. कोरियोग्राफी गोल्डी बॉबी ने की है.
यह भी पढ़ें- HBD: Pawan Singh की फिल्म से चमकी थी Shubhi Sharma की किस्मत, पापा के खिलाफ जाकर उठाया था बड़ा कदम!
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
[ad_2]
Source link