Home भोजपुरी Nirahua-Amrapali Dubey की फिल्म ‘राजा डोली लेके आजा’ का नया लुक वायरल, फैंस हुआ एक्साइटेड!

Nirahua-Amrapali Dubey की फिल्म ‘राजा डोली लेके आजा’ का नया लुक वायरल, फैंस हुआ एक्साइटेड!

0
Nirahua-Amrapali Dubey की फिल्म ‘राजा डोली लेके आजा’ का नया लुक वायरल, फैंस हुआ एक्साइटेड!

[ad_1]

भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh lal yadav Nirahua), यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और नवोदित एक्ट्रेस श्रुति राव (Shruti Rao) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राजा डोली लेके आजा’ (Raja Doli leke Aaja) को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच अब मूवी से इस तिकड़ी का नया लुक शेयर किया गया है, जिसमें तीनों स्टार्स का अलग ही अंदाज देखने के लिए मिल रहा है. इसका नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

फिल्म के नए लुक पोस्टर में दिखाया गया है कि दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh lal yadav Nirahua) लाल शेरवानी पहने हुए माथे पर लाल टीका लगाए नजर आ रहे हैं. उनके दाहिनी तरफ दुल्हन के लिवाज में सजी-धजी नाक तक सिंदूर लगाए हुए गहनों से लदी आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) हाथ में पूजा की थाल लिए हुए खड़ी हैं. वहीं बाईं तरफ श्रुति राव साधारण साड़ी पहने हुए बिना श्रृंगार किए हाथ में पूजा की साधारण थाली लिए दिखाई दे रही हैं. पोस्टर के बैकग्राउंड बनारस के घाट और मंदिर का प्रतिबिंब दिखाई दे रहा है. पोस्टर से यह लग रहा है कि हो सकता है इसमें करवा चौथ के सीक्वंस को प्रतिबिंबित किया गया है. फिल्म के पोस्टर से लग रहा है कि यह फिल्म प्रेम त्रिकोण प्रेम कहानी पर आधारित हो सकती है. फिलहाल फिल्म की कहानी क्या है यह तो फिल्म के ट्रेलर आने से कुछ हद तक पता चल सकता है.

भोजपुरी फिल्म ‘राजा डोली लेके आजा’ (Bhojpuri Film Raja Doli leke Aaja) को लेकर बताया जा रहा है कि ये फुल एंटरटेनिंग है. इसके निर्माता लोकेश मिश्रा हैं और डायरेक्टर सुजीत कुमार सिंह हैं. इसमें आपको यूनिक लव स्टोरी और मंझे हुए कलाकारों की शानदार एक्टिंग के साथ दर्शकों को स्वस्थ मनोरंजन देखने के लिए मिलेगा. इसका निर्माण लोगों के मनोरंजन को ध्यान में रखकर किया गया है. सम्पूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फिल्म ‘राजा डोली लेके आजा’ की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के वाराणसी और सोनभद्र के विभिन्न रमणीय क्षेत्रों में की गई है. पारिवारिक समावेश की कहानियों से सजी भोजपुरी फिल्म देखने के लिए यह फिल्म एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है.

कमला फिल्म्स क्रिएशन्स बैनर के तले बनाई गई सम्पूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फिल्म ‘राजा डोली लेके आजा’ का निर्माण बिग लेबल पर किया गया है. फिल्म के निर्माता लोकेश मिश्रा हैं. फिल्म के कुशल निर्देशन की बागडोर सुलझे हुए निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने संभाली है. फिल्म के लेखक वीरू ठाकुर हैं. संगीतकार मधुकर आनन्द व रजनीश मिश्रा, गीतकार प्यारेलाल यादव कवि जी, सच्चिदानंद कवच, सत्या सावरकर, आशुतोष तिवारी व संतोष उत्पाती हैं. छायांकन फिरोज खान, संकलन दीपक जऊल, नृत्य कानू मुखर्जी व संजय कोर्वे का है. निर्माण नियंत्रक प्रशांत द्विवेदी व विनोद यादव, कार्यकारी निर्माता राम कोमल सिंह यादव हैं. इस फिल्म के मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं. सह निर्देशक रवि तिवारी व कुन्दन सिंह हैं. फिल्म के मुख्य कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, श्रुति राव, बृजेश त्रिपाठी, जय सिंह, अभिषेक पाण्डेय गोलू, सागर सलमान और नीलम पांडेय हैं.

टैग: आम्रपाली दुबे, भोजपुरी, Dinesh lal yadav nirahua

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here