Home भोजपुरी EXCLUSIVE: भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता और आकांक्षा दुबे मामले पर खुलकर बोलीं सीमा सिंह, किए कई खुलासे

EXCLUSIVE: भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता और आकांक्षा दुबे मामले पर खुलकर बोलीं सीमा सिंह, किए कई खुलासे

0
EXCLUSIVE: भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता और आकांक्षा दुबे मामले पर खुलकर बोलीं सीमा सिंह, किए कई खुलासे

[ad_1]

नई दिल्ली. भोजपुरी फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता मनोज तिवारी और रवि किशन के बाद अब भोजपुरी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस सीमा सिंह (Seema Singh) भी राजनीति में कदम रख चुकी हैं. उन्होंने चिराग पासवान की राजनीतिक पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को ज्वाइन किया, जिससे उनके चाहने वाले बेहद खुश हैं. वहीं, News18 Hindi से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि वह क्यों राजनीति की ओर अपना रुख किया.

उन्होंने कहा, ‘2018 में सौरव कुमार से शादी के बाद मैंने फिल्मों में काम करना तो छोड़ दिया था, मगर मैं हमेशा से बिहार की जनता के लिए कुछ करना चाहती थी. मेरे पति एक बिजनेसमैन और फिल्म प्रोड्यूसर होने के‌ साथ-साथ एक अर्से से जनता दल (यूनाटेड) से जुड़े थे और राजनीतिज्ञ के तौर पर भी कार्यरत हैं.‌ ऐसे में मुझे भी लगा कि बिहार के हितों और उसके विकास के लिए प्रयत्नशील चिराग पासवान की पार्टी के साथ जुड़कर मैं भी प्रदेश के विकास में अपना योगदान दूं.’

“isDesktop=”true” id=”5778539″ >

उन्होंने कहा, ‘बिहार की जनता ने बिहारी समाज ने इतने सालों तक मुझे बहुत प्यार दिया. ऐसे में मैं लोगों की सेवा कर उनके प्यार को लौटाना चाहती हूं. मैं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के विजन का पूरी तरह से समर्थन करती हूं. मैं यह वादा करती हूं कि मैं पूरे मन से जनता के लिए काम करूंगी और आने वाले‌ समय में पार्टी द्वारा दी जाने वाली हर जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाऊंगी.’

इसके बाद जब उनसे भोजपुरी फिल्मों में बढ़ रहे अश्लीलता पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनके समय में ऐसा बिलकुल भी नहीं था. उन्होंने कहा, ‘मेरा जो दौर रहा है वह बहुत ही अच्छा रहा है, हम लोगों ने मिल जुलकर काफी अच्छे से काम किया है, हां मैं इतना जरूर बोल सकती हो कि हमारे इंडस्ट्री एकता की कमी जरूर आई है. वैसे मुझे भी लगता है कि इसमें थोड़ा सुधार करना चाहिए.’

वहीं, जब उनसे आकांक्षा दुबे मामले पर सवाल किया गया कि आकांक्षा की मां लगातार अपनी बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगा रही हैं, तो इसमें क्यों नहीं भोजपुरी फिल्म जगत से कोई आगे आकर उनकी मदद कर रहा है. इस पर उनका कहना है कि भोजपुरी फिल्म जगत से कई एक्टर और एक्ट्रेस उनकी मां के पास जा रहे हैं और प्रसाशन से भी गुहार लगा रहे हैं कि इस मामले में अच्छे से जांच हो, और सीमा को भी पूरी उम्मीद है कि आकांक्षा दुबे को इंसाफ जरूर मिलेगा.

बता दें, ‘राजा बाबू’, ‘दरोगा बबुनी’, ‘रक्त भूमि’, शिव रक्षक, दीवाने, बम बम बोल रहा है काशी, बलमुआ तोहरे खातिर, एक लैला तीन छैला, नहला पे दहला, माई के कर्ज, लोहा पहलवान जैसी कई फिल्मों में सीमा सिंह ने काम कर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी गजब की पहचान बनाई है और अब जल्द ही उनके फैंस को अनका अवतार देखने को मिलेगा.

टैग: भोजपुरी अभिनेत्री, Bhojpuri News

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here