Home भोजपुरी BJP लीडर Ravi Kishan और भोजपुरी स्टार Pawan Singh की ‘मेरा भारत महान’ का ट्रेलर रिलीज, शानदार है वीडियो

BJP लीडर Ravi Kishan और भोजपुरी स्टार Pawan Singh की ‘मेरा भारत महान’ का ट्रेलर रिलीज, शानदार है वीडियो

0
BJP लीडर Ravi Kishan और भोजपुरी स्टार Pawan Singh की ‘मेरा भारत महान’ का ट्रेलर रिलीज, शानदार है वीडियो

[ad_1]

भोजपुरी फ़िल्म के दो बड़े सुपरस्टार पॉवर स्टार रिकॉर्ड मशीन पवन सिंह (Pawan Singh) और मेगा स्टार रवि किशन (Ravi Kishan) स्टारर फ़िल्म भोजपुरी फ़िल्म ‘मेरा भारत महान’ (Mera Bharat Mahan) का रोमांचक ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म का ट्रेलर फुल एक्शन पैक्ड, समाज को संदेश देने वाला, देश भक्ति से सराबोर दिख रहा है. फिल्म के ट्रेलर में पवन सिंह एंग्री यंगमैन के अवतार में समाज के दरिंदों का खात्मा करते हुए नजर आ रहे हैं.

पुलिस ऑफिसर के रोल में दिख रहे रवि किशन

देशभक्त भारत माता के सच्चे चन्द्रशेखर आजाद के रूप में भी उनकी एक झलक दिखती है. वहीं रवि किशन सख्त और कानून के रक्षक पुलिस ऑफिसर के रूप में जुर्म का खात्मा करने वाला दिख रहे हैं. फिल्म की न्यूकमर एक्ट्रेस गरिमा परिहार अपने अदा और हुस्न का जादू चला रही हैं. हॉट केक अंजना सिंह अपने रूप का जलवा बिखेर रही हैं. मिस्टी गर्ल मणि भट्टाचार्य का चार्मिंग लुक दीवाना बना रहा है.

मारधाड़ करते दिखे पवन सिंह

ट्रेलर में आपको रवि किशन और पवन सिंह के जबर्दस्त डायलॉग सुनने को मिल रहे हैं. साथ ही पॉवर स्टार पवन सिंह का एक्शन और रोमांस दर्शकों को मदहोश कर रहा हैं. पवन सिंह की एंट्री ही मारधाड़ के साथ होती है और डायलॉग आता है कि भीड़ में खड़े होने का मकसद नहीं हमार बल्कि भीड़ के खातिर खड़ा होना हमार मकसद ब. इसके बाद पवन सिंह का आज़ाद, क्रिकेटर, लेवर बॉय और संगीत प्रेमी जैसे कई शेड आते हैं, वही रवि किशन एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं, जिसकी एंट्री होते ही कहता है कि ये उत्तर प्रदेश है जहां सफाई अभियान चलता जा है यह पर गाड़ी पलटने में टाइम नहीं लगता ब. फिल्म के निर्देशक डीओपी देवेंद्र तिवारी ने बहुत ही उम्दा और टेक्निकल रूप से स्ट्रांग फिल्म का निर्देशन किया है, जोकि फिल्म के ट्रेलर में दिख रहा है. फिल्म के निर्माता विपुल राय ने लीक से हटकर भोजपुरी फिल्म बनाने का संकल्प पूरा किया है और भोजपुरी इंडस्ट्री को एक बेहतरीन फिल्म दिया है. इस फिल्म का राइट्स  वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है.

इन्होंने किया फिल्म का निर्माण

वी प्रांजल फ़िल्म क्रिएशन प्रा.लि. प्रस्तुत ‘मेरा भारत महान’ के निर्माता बिपुल राय, सत्यजीत राय हैं. फिल्म के निर्देशक व डीओपी देवेंद्र तिवारी हैं और लेखक अरविंद तिवारी, देवेन्द्र तिवारी हैं. संगीतकार छोटे बाबा बसही, गीतकार राजेश मिश्रा, अरविंद तिवारी, अरुण बिहारी, प्रकाश बरुद हैं. सह निर्देशक धनंजय तिवारी, संकलन संजीव राठौड़, पवन श्रीवास्तव, एक्शन रोकी राजेश ,नृत्य कानू मुखर्जी, रिक्की गुप्ता, राहुल यादव, प्रोडक्शन हेड मिथुन, प्रचारक सोनू निगम व रामचंद्र यादव हैं. फ़िल्म के कलाकार पवन सिंह, रविकिशन, गरिमा परिहार, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, अवकाश यादव, कमांडो अर्जुन यादव,  बीना पांडेय, संजय वर्मा, लोटा तिवारी, संतोष पहलवान, संतोष श्रीवास्तव, संजीव सिद्धार्थ, कमल किशना, धामा वर्मा, ज्योति कलश, उमाकांत राय, अवधेश उज्जैन मुखिया, सुधाकर मणि, बृजेश पाण्डेय, अभिनव कुमार, रूपेश मिश्रा, मंटू सिंह, विक्की खटाना, अयान सिंह हैं.

टैग: भोजपुरी, भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, पवन सिंह, Ravi Kishan

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here