Home भोजपुरी Bhojpuri Film Poster: शिवलिंग और ज्ञानव्यापी पर बन रही भोजपुरी फिल्म, फर्स्ट लुक सामने आते ही मिली धमकी

Bhojpuri Film Poster: शिवलिंग और ज्ञानव्यापी पर बन रही भोजपुरी फिल्म, फर्स्ट लुक सामने आते ही मिली धमकी

0
Bhojpuri Film Poster: शिवलिंग और ज्ञानव्यापी पर बन रही भोजपुरी फिल्म, फर्स्ट लुक सामने आते ही मिली धमकी

[ad_1]

काशी का ज्ञानव्यापी मस्जिद और शिवलिंग का मामला अभी थम भी नहीं पाया है कि इस पर भोजपुरी में फिल्म (Bhojpuri Films) बनाने का ऐलान हो गया है और तो और इसका फर्स्ट पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है. ज्ञानव्यापी मस्जिद (Gyanvyapi Controversy) में मिले शिवलिंग के आकार को मुस्लिम धर्म गुरु फव्वारे का नाम दे रहे हैं तो हिंदू की ओर से इसे शिवलिंग होने का दावा किया जा रहा है. हालांकि, अभी मामले की जांच जारी है. इस पर अभी कोई फैसला आ पाता उससे पहले ही इसकी कहानी को लोगों के सामने फिल्म के जरिए लेकर आ रहे हैं आशी तिवारी (Ashi Tiwari). डायरेक्टर, एक्टर और प्रोड्यूसर आशी ने इसका फर्स्ट पोस्टर भी शेयर कर दिया है, जिसके बाद उन्हें लोगों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई है.

आशी तिवारी ने ज्ञानव्यापी और शिवलिंग पर आधारित अपकमिंग फिल्म ‘धर्म’ का ऐलान कर दिया है. इसका फर्स्ट लुक पोस्टर भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस सामने आए पोस्टर में देखने के लिए मिल रहा है कि जहां एक और बाबा भोलेनाथ का शिवलिंग है वहीं, दूसरी और मस्जिद है. इसके साथ ही एक बच्चा उनकी ओर आगे बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. उस बच्चे के आगे सब धुंधला है. पोस्टर के ऊपर लिखा है, ‘ना हिंदू बनेगा ना मुसलमान बनेगा… इंसान की औलाद है इंसान बनेगा’. इसके साथ ही पोस्टर पर फिल्म का नाम लिखा है, ‘धर्म- नाम ही काफी है’. ये एक वेब सीरीज बनने वाली है. इसके राइटर और डायरेक्टर आशी तिवारी खुद ही हैं. फिल्म का निर्माण प्राइम नेटवर्क इन एसोसिएशन विद आशी बीट्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है. इसकी प्रोड्यूसर सुप्रेना पंडित हैं.

Gyanvyapi Controversy Bhojpuri Film Dharam Poster out

सोशल मीडिया यूजर्स ने डायरेक्टर को लताड़ा

फिल्म के डायरेक्टर आशी तिवारी के इंस्टाग्राम पर पोस्टर को शेयर किए जाने के बाद ये मामला थोड़ा गरमा सा गया है. एक यूजर ने लिखा, ‘तुम हिंदू मिल कर हमारी कौम को बदनाम करते हो… अगर कुछ भी गलत तुमने दिखाया तो फिर तू गया.’ यूजर ने आगे लिखा, ‘अगर तुम काफिरों ने अल्लाह का नाम बदनाम किया तो अल्लाह कसम बहुत बुरा होगा तुम्हारे साथ’. दूसरे ने लिखा, ‘जिसने मेरे शिव की बेइज्जती की उसे सजा मिलेगी.’ तीसरे ने लिखा, ‘अबे डायरेक्टर तुम हिंदू मुस्लिम के बीच लड़ाई क्यों लगवाने वाले हो… मैं समझ गया ये ज्ञानव्यापी मस्जिद की कहानी है.’ इसी तरह से लोग इस पोस्टर पर मिला-जुला रिएक्शंस दे रहे हैं.

Gyanvyapi Controversy Bhojpuri Film Dharam Poster out

फिल्म ‘धर्म’ की शूटिंग बनारस के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर शुरू की जाएगी. निर्देशक आशी तिवारी का दावा है कि ‘ये सीरीज किसी जाति विशेष को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं बल्कि इतिहास की किताबों में जहां कई लोगों को अब तक गुमराह किया गया उसमें से ही कई बातों का खुलासा होगा. वहीं ये उत्तर प्रदेश में हुई कई घटनाओ का भी खुलासा करेगी, जिसको योगी राज से पहले वाली राज में सत्ताधारियों ने उन मुद्दों को दबा दिया. ये कहानी है योगी राज से पहले के सत्ताधारियों के राज में पीड़ित कई वर्गों की, जिनका धर्म के नाम पर ज्यादा से ज्यादा अपने कुर्सी के लिए इस्तेमाल किया गया.’

बहरहाल, अगर इसके अलावा आशी तिवारी की फिल्मों की बात की जाए तो वो 15 से ज्यादा फिल्मों में बतौर निर्देशक काम कर चुके आशी तिवारी की पहली फिल्म ‘नमक हराम’ (Namak Haraam) भी सिनेमाघरों में जल्द ही रिलीज होगी. वहीं उनकी अगली फिल्म ‘व्हाइट कॉलर’ की तैयारी भी शुरू हो गई है, जिसका शूटिंग विदेश में भी की जाएगी.

टैग: भोजपुरी, Bhojpuri films

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here