Home भोजपुरी हिट और फ्लॉप? ‘परदेसिया’ से लेकर ‘रश्के कमर’ तक, बॉलिवुड से कॉपी हुए हैं ये भोजपुरी गाने

हिट और फ्लॉप? ‘परदेसिया’ से लेकर ‘रश्के कमर’ तक, बॉलिवुड से कॉपी हुए हैं ये भोजपुरी गाने

0
हिट और फ्लॉप? ‘परदेसिया’ से लेकर ‘रश्के कमर’ तक, बॉलिवुड से कॉपी हुए हैं ये भोजपुरी गाने

[ad_1]

‘लगावेलू जब लिपिस्टिक, हिलेला आरा डिस्टिक’ इस गाने को भूलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। आपने भी कभी ना कभी इस गाने पर ठुमके जरुर लगाए होंगे। शादी- व्याह हो या फेयरवेल पार्टी, यह गाना हर महफिल की जान बनता है। आपको बता दें कि भोजपुरी सिनेमा अपनी दमदार फिल्में, वजनदार डॉयलॉग और मस्त गानों की वजह देशभर में अलग पहचान रखती है। यह इंडस्ट्री दर्शकों का खास ख्याल रखती हैं। अपने ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए ही इन दिनों भोजपुरी गानों के एक नए ट्रेंड की शुरुआत की गई है। इस ट्रेंड को नाम दिया गया बॉलिवुड का भोजपुरी रीमेक। ‘पवन सिंह’ से लेकर ‘खेसारी लाल यादव’ तक ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने हिंदी गानों में भोजपुरी का तड़का लगाया या फिर युं कहें कि हिंदी गानों से कॉपी कर भोजपुरी गाने बनाए। ‘परदेसिया’ और ‘लूट गए’ जैसे फेमस हिंदी गानों के लिरिक्स से जरा सी छेड़छाड़ कर इनका भोजपुरी वर्जन तैयार किया गया। इस एक्सपेरिमेंट में कुछ गानें हिट हुए तो कुछ फ्लॉप। आइये आपको रुबरु कराते हैं इन गानों से और जानते हैं कि रीमेक के बाद क्या हुआ इन गानों का हाल?

1. पानी पानी
Saregama Hum Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए खेसारी लाल यादव के गाने पानी पानी (Paani Paani) ने सोशल मीडिया के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। ये गाना बादशाह और जैकलिन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) के ‘पानी पानी’ का भोजपुरी वर्जन है। इस गाने को खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) पर फिल्माया गया। गाने को खेसारी लाल, अक्षरा सिंह और बादशाह ने साथ मिलकर गाया। गाने के बोल हैं अजित मंडल के हैं वही संगीत दिया है शुभम राज ने।

खेसारी और अक्षरा की शानदार केमेस्ट्री देख फैंस हुए ‘पानी पानी’

2. लूट गए
इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और युक्ति थरेजा (Yukti Thareja) का सुपरहिट गाना ‘लूट गए’ (Lut Gaye) का भोजपुरी वर्जन पवन सिंह की आवाज में रिकॉर्ड किया गया। इस गाने के बोल को फिर से लिखने का काम किया है मनोज मतलबी ने वहीं संगीत दिया है छोटे बाबा ने। खास बात ये है कि गाने के भोजपुरी वर्जन में हिंदी वर्जन की गायक पायल देव भी मौजूद हैं और पवन सिंह का साथ दे रही हैं।

सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है इमरान हाशमी का भोजपुरी गाना

3. बारिश
पायल देव (Payal Dev) का गाना ‘बारिश बन जाना’ (Baarish Ban Jaana) रिलीज होते ही वायरल हो गया था। इस गाने को भोजपुरी के फेमस सिंगर पवन सिंह ने रिक्रिएट किया। इस गाने की खास बात है कि पवन सिंह (Pawan Singh) ने गाने को ओरिजनल गाने की सिंगर पायल देव के साथ ही प्रेजेंट किया। अच्छी बात यह है कि हिंदी वर्जन की तरह भोजपुरी वर्जन भी फैंस को खूब पसंद आया।

4. परदेसिया
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का गाना ‘परदेसिया’ (Pardesia) यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। श्वेता माहरा के साथ खेसारीलाल यादव ने गाने के वीडियो में जबरदस्त डांस किया है। वहीं खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज की आवाज का जादू भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। आपको बता दें कि इस गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने गाया है लेकिन इस गाने के ओरिजनल वर्जन को लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने अपनी आवाज दी है। दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन और रेखा पर फिल्माए गए इस गाने की अलग ही फैन फॉलोइंग है।

खेसारी लाल पर लट्टू हुईं श्वेता महारा, परदेसिया ये सच है पिया…

5. रश्के कमर
अजय देवगन (Ajay Devgn) और इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) की फिल्म ‘बादशाहों’ (Baadshaho) का गाना ‘मेरे रश्के कमर’ (Mere Rashke Qamar) को भी रिक्रएट किया गया। यह गाना पाकिस्तानी सिंगर नुसरत फतेह अली खान का है, जिसे अब पवन सिंह की आवाज में भी पसंद किया जा रहा है। गाने का भोजपुरी वर्जन पवन सिंह ने गाया और इसकी वीडियो भी शानदार तरीके से शूट की।

6. तुमसा कोई प्यारा
साल 1994 में आई गोविंदा (Govinda) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) की फिल्म खुद्दार (Khuddar) का गाना ‘तुमसा कोई प्यारा’ बहुत बड़ा हिट हुआ था। बाद में इस गाने को पवन सिंह (Pawan Singh) ने अपने अलग अंदाज में रिक्रएट किया। इस गाने में पवन सिंह के साथ दो हसीनाएं नजर आईं। एक है सौंदर्य शर्मा (Saundarya Sharma) तो दूसरी हैं लेखा प्रजापति (Lekha Prajapati)।

7. खईके पान बनारस वालाबॉलिवुड गानों को रीमेक करने की लिस्ट में रितेश पांडे (ritesh pandey) का नाम भी शामिल हो गया है। रितेश ने अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म डॉन के गाने खइके पान बनारस वाला (khaike pan banaras wala) को रिक्रिएट किया। यह गानासारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूटयूब चैनल पर रिलीज हुआ। गाने को रितेश और ऐक्ट्रेस श्वेता म्हारा (sweta) पर फिल्माया गया।

भोजपुरी में आया ‘डॉन’ का गाना- खईके पान बनारस वाला…

8. मुझे नौलखा मंगा दे रे
हिंदी फिल्म ‘शराबी’ (sharaabi film) के गाने ‘मुझे नौलाखा मंगा दे रे’ (mujhe naulakha manga de re) का भोजपुरी वर्जन भी रिलीज किया गया है। इसका हिंदी वर्जन जितना सुपरहिट है उतना ही इसके भोजपुरी वर्जन को भी प्यार मिला। इस भोजपुरी वर्जन को अपनी आवाज से रोनित दीक्षित (Ronit dixit) और शिल्पी राज (shilpi raj) ने सजाया है। शिल्पी राज और रोनित दीक्षित के गाए इस गाने ‘मुझे नौलाखा मंगा दे रे’ के वीडियो में भानू द ग्रेट (bhanu the great) नजर आ रहे हैं। इस गाने के वीडियो को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर आ देख सकते हैं।

तुझे सीने से लगा लूंगी ओ सईयां… वाणु की अदाओं ने लूटी महफिल

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here