Home भोजपुरी ‘मैंने उनको साजन चुन लिया 2’ में तीन एक्ट्रेसेस संग नजर आएंगे पवन सिंह, ‘Mera Bharat Mahan’ के बाद करेंगे शूट

‘मैंने उनको साजन चुन लिया 2’ में तीन एक्ट्रेसेस संग नजर आएंगे पवन सिंह, ‘Mera Bharat Mahan’ के बाद करेंगे शूट

0
‘मैंने उनको साजन चुन लिया 2’ में तीन एक्ट्रेसेस संग नजर आएंगे पवन सिंह, ‘Mera Bharat Mahan’ के बाद करेंगे शूट

[ad_1]

जल्द ही वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की अगली फिल्म में भोजपुरी इंडस्ट्री के रिकॉर्ड मशीन पॉवर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) नजर आने वाले हैं. इसकी घोषणा ‘मेरा भारत महान’ (Mera Bharat Mahan) की ट्रेलर की सक्सेस पार्टी के दौरान हुई है. समारोह के बीच में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने पॉवर स्टार के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘मैंने उनको साजन चुन लिया 2’ (Maine unko sajan chun liya 2) की ऑफिसियल एनाउंसमेंट की. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत इस फ़िल्म में पवन सिंह के साथ तीन अभिनेत्रियां नजर आने वाले हैं जिसमें स्मृति सिन्हा, नीलम गिरी और श्वेता महारा दिखेंगी. ये तीनों ही अभिनेत्रियां पवन सिंह के साथ काम कर चुकी हैं.

जल्दी शूट निपटा लेते हैं पवन सिंह
फिल्म का निर्माण निर्माता रत्नाकर कुमार कर रहे हैं इसके निर्देशन की बागडोर भी मेरा भारत महान के डीओपी और निर्देशक देवेंद्र तिवारी संभाल रहे हैं. इस मौके पर रत्नाकर कुमार ने पवन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि ये एक ऐसे कलाकार हैं जो हर काम को बड़ी ही ईमानदारी से करते हैं और जल्द से जल्द अपना काम खत्म करके दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हो जाते हैं. वहीं देवेंद्र तिवारी के बारे में उन्होंने कहा कि मेरा भारत महान जैसी फिल्म का निर्देशन देवेंद्र तिवारी के अलावा कोई और निर्देशक नहीं कर सकता था. इन्होंने रवि किशन और पवन सिंह से वो काम करा लिया जो कोई नहीं करा सकता था.

देशभक्ति की अलख जगाती है पवन सिंह की फिल्म
इस अवसर पर पवन सिंह ने आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मेरा भारत महान अपने आप में ही एक मुकम्मल फिल्म है. जो देशभक्ति के साथ लोगों को एक अलावा संदेश भी देंगी और कहानी बहुत ही दमदार हैं. इस फिल्म के सारे राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने बड़े ही महंगे दामों ओर खरीदे हैं अब तक का रिकॉर्ड है कि इससे पहले किसी भी फिल्म को इतने महंगे दामों पर नहीं खरीदा गया है.

फिल्म की स्टार कास्ट
फिल्म के लेखक अरविंद तिवारी, देवेन्द्र तिवारी हैं और संगीतकार छोटे बाबा बसही जबकि गीतकार राजेश मिश्रा, अरविंद तिवारी, अरुण बिहारी, प्रकाश बरुद हैं. फ़िल्म के कलाकार पवन सिंह और रवि किशन के अलावा गरिमा परिहार, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, अवकाश यादव, कमांडो अर्जुन यादव,  बीना पांडेय, संजय वर्मा, लोटा तिवारी, संतोष पहलवान, संतोष श्रीवास्तव, संजीव सिद्धार्थ, कमल किशना, धामा वर्मा, ज्योति कलश, उमाकांत राय, अवधेश उज्जैन मुखिया, सुधाकर मणि, बृजेश पाण्डेय, अभिनव कुमार, रूपेश मिश्रा, मंटू सिंह, विक्की खटाना, अयान सिंह हैं.

टैग: भोजपुरी, भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, पवन सिंह

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here