Home भोजपुरी भोजपुरी सिंगरों के गानों ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स फिर भी बिहार दिवस पर नहीं रही किसी की पूछ, जानें वजह

भोजपुरी सिंगरों के गानों ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स फिर भी बिहार दिवस पर नहीं रही किसी की पूछ, जानें वजह

0
भोजपुरी सिंगरों के गानों ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स फिर भी बिहार दिवस पर नहीं रही किसी की पूछ, जानें वजह

[ad_1]

भोजपुरी सिंगर्स एक से बढ़कर एक गाने रिलीज करते हैं और उनके वीडियोज को दर्शकों की ओर से शानदार रिस्पांस मिलते हैं. कई बार तो इनके गाने नए रिकॉर्ड्स भी तोड़ते हैं. साल 2022 की शुरुआत भी इसी तरह से नए रिकॉर्ड्स से हुई. इसमें पवन सिंह (Pawan Singh), खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) और शिल्पी राज (Shilpi Raj) जैसे सिंगर्स टॉप रहे और इनके गानों को खूब देखा गया है. ऐसे में हाल ही में बिहार दिवस पर पटना में एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें भोजपुरी के एक भी सिंगर को नहीं बुलाया गया तो आपको इसकी वजह के बारे में बता रहे हैं कि क्या हो सकती है?

मार्च में अश्लील गानों का रहा भरमार

बिहार दिवस से पहले से भोजपुरी के कई बड़े सिंगरों का होली का गाना आया. इस होली के गानों में भोजपुरी के सिंगरों ने जमकर अश्लील गाना गाया. अश्लील गानों को लेकर महिला सिंगर से लेकर पुरूष सिंगरों तक ने सारे रिकॉर्ड इस बार तोड़ दिए. इन अश्लील गानों के बारे में ये सिंगर बड़ी शान से बताते रहे हैं कि उनका कौन से गाना कितना मिलियन देखा गया. ऐसे में इन सिंगरों से कोई सभ्य समाज के लिए बेहतर गाने की उम्मीद कौन कर सकता है. जिसका खामियाजा इस सिंगरों को भुगताना पड़ा. भोजपुरी सिंगरों को छोड़ बॉलीवुड के कई सिंगरों को बुलाया गया. सिर्फ मनोज तिवारी को ही दिल्ली में बिहार दिवस पर कार्यक्रम में गाने का मौका मिला.

विदेश में करते हैं शो, लेकिन बिहार में पूछ नहीं

बिहार के कई बड़े भोजपुरी सिंगर हैं. पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, कल्लू, समर सिंह और नीलकमल समेत कई सिंगर हैं. वही, महिला सिंगरों की बात की जाए तो प्रियंका सिंह, अंतरा सिंह प्रियंका, इंदू सोनाली, शिल्पी राज, निशा दुबे समेत कई सिंगर हैं. ये सभी सिंगर देश और विदेश में कई स्टेज शो कर चुके हैं. नेपाल और दुबई में इनकी काफी डिमांड है. लेकिन इन सभी सिंगरों को अपने ही बिहार राज्य ने किसी ने नहीं पूछा. क्योंकि इन सभी पर अश्लील गाना गाने का मुहर लग चुका है.

यह भी पढ़ें- Khesari lal yadav ने शर्ट ओपन करके फ्लॉन्ट किए सिक्स ऐब्स, फिल्म ‘बोल राधा बोल’ की पूरी हुई शूटिंग

बॉलीवुड सिंगरों को मिला मौका

बिहार दिवस के मौके पर इस बार 22 मार्च को बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर, 23 मार्च को रेखा भारद्धाज और 24 मार्च को सुखविंदर सिंह का कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में हुआ. इसके अलावे बिहार के कई जिलों में भी बिहार के बाहर के कलाकरों का शो हुआ. देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी.

यह भी पढ़ें- Neelam giri ने kallu को अपना बच्चा कहकर किया प्रपोज तो एक्टर बोला- ‘प्रपोज कर रही हो या गोद ले रही हो’

दीपक ठाकुर ने उठाया सवाल

बिग बॉस में रह चुके बिहार के सिंगर दीपक ठाकुर ने बिहार दिवस पर स्थानीय कलाकरों को मौका नहीं देने का सवाल उठाया था. दीपक ने आरोप लगाया था कि बिहार दिवस में बाहरी कलाकारों को ही बुलाया है. स्थानीय कलाकारों को भी मौका सरकार को देना चाहिए था.

टैग: भोजपुरी, भोजपुरी अभिनेता, भोजपुरी सिनेमा

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here