Home भोजपुरी पामेला चोपड़ा ने हिंदी फिल्मों में कराई थी पंजाबी गानों की एंट्री, लिखी अमिताभ की ये रोमांट‍िक फ‍िल्म

पामेला चोपड़ा ने हिंदी फिल्मों में कराई थी पंजाबी गानों की एंट्री, लिखी अमिताभ की ये रोमांट‍िक फ‍िल्म

0
पामेला चोपड़ा ने हिंदी फिल्मों में कराई थी पंजाबी गानों की एंट्री, लिखी अमिताभ की ये रोमांट‍िक फ‍िल्म

[ad_1]

पामेला चोपड़ा…हिंदी सिनेमा का वो सितारा थीं, जिनका फिल्मों में बड़ा योगदान रहा है. लेकिन पामेला चोपड़ा अब हमारे बीच नहीं रहीं. 74 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है. पामेला चोपड़ा का यूं चले जाना बॉलीवुड के लिए बड़ा नुकसान है.

पामेला चोपड़ा के निधन से सिनेमा जगत में सन्नाटा पसर गया है. हर किसी का मन भारी है और आंखें नम हैं. पामले चोपड़ा भले ही अब नहीं रहीं, लेकिन बॉलीवुड में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.

बॉलीवुड नहीं भूल पाएगा पामेला चोपड़ा के योगदान
74 साल की पामेला चोपड़ा आखिरी बार यशराज की डॉक्यूमेंट्री सीरीज द रोमांटिक्स में नजर आई थीं. इस सीरीज में उन्होंने अपने पति यशराज की जर्नी और YRF की लिगेसी पर ढेर सारी बातें की थीं. उन्होंने पति यश चोपड़ा की फिल्मों में अपनी इन्वॉलमेंट के बारे में भी जिक्र किया था.

आइए जानते हैं फिल्मों में पामेला चोपड़ा के सफर के बारे में…

दाग की रिलीज से पहले क्यों सो नहीं पाते थे यश चोपड़ा?
यश चोपड़ा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि डिस्ट्रीब्यूटर्स उनकी डायरेक्टोरियल फिल्म दाग को लेकर श्योर नहीं थे. इसपर बात करते हुए पामेला ने बताया था- यश चोपड़ा दाग की रिलीज से पहले कई रातों तक सो नहीं पाते थे और फिर उनकी पहली ही फिल्म हिट हो गई थी. वो इस बात पर यकीन नहीं कर पाते थे. लेकिन पामेला को हमेशा अपने पति की क्षमता पर पूरा यकीन था.

हिंदी फिल्मों में पंजाबी म्यूजिक लेकर आईं पामेला चोपड़ा
पामेला चोपड़ा पति यश चोपड़ा की फिल्मों की सभी म्यूजिक सीटिंग्स अटेंड करती थीं. पामेला चोपड़ा ने कहा था- म्यूजिक मेरा पैशन है. यश को ये बात पता थी, इसलिए वो मुझे म्यूजिक सिटिंग्स के लिए इनवाइट करते थे. धीरे-धीरे मैं ग्रुप का पार्ट बन गई थी. पामेला ने एक सीटिंग में म्यूजिक को नया फलेवर देने का सुझाव भी दिया था.

फिल्मों में पामेला चोपड़ा की राय लेते थे यश चोपड़ा
उदय चोपड़ा ने बताया था कि यश चोपड़ा हमेशा फिल्म बनाते समय पत्नी पामेला चोपड़ा की राय लिया करते थे. उदय चोपड़ा ने कहा था- वो (यश चोपड़ा) हमेशा पूछते थे-महिलाओं का नजरिया इसपर कैसा होगा? मुझे लगता है कि शादी के बाद से उनकी फिल्मों में बदलाव लोगों ने भी नोटिस किए होंगे. पत्नी की राय लेकर यश चोपड़ा अपनी फिल्मों के फीमेल कैरेक्टर्स में एड करते थे.

यश चोपड़ा की स्ट्रेंथ थीं पामेला
पामेला चोपड़ा ने पति यश चोपड़ा का उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में हमेशा साथ दिया है. पामेला अपने पति की स्ट्रेंथ थीं. अनुपम खेर ने बताया था कि यश चोपड़ा को अपनी पत्नी से जो सपोर्ट मिला है, वो सराहनीय है.

पामेला चोपड़ा ने लिखी है आइकॉनिक फिल्म की कहानी
द रोमैंटिक्स सीरीज में इस बात का खुलासा हुआ था कि पामेला चोपड़ा ने हिट फिल्म कभी कभी (1976) की कहानी लिखी थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, राखी, शशि कपूर, वहीदा रहमान, ऋषि कपूर और नीतू कपूर मुख्य किरदार में थे.

फिल्मी सितारों को जोड़कर रखती थीं पामेला
काजोल ने बताया था कि पामेला फिल्म इंडस्ट्री का वो पिलर थीं, जो इंडस्ट्री में हमेशा सबको एक दूसरे के साथ जोड़कर रखना चाहती थीं. वो हमेशा ये चाहती थीं कि इंडस्ट्री में हर कोई हर किसी को पहचाने और जाने.

पामेला चोपड़ा तो अब नहीं रहीं, लेकिन उनकी यादें और फिल्मों में उनका योगदान हमेशा कायम रहेगा.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here