Home भोजपुरी पहले LSG की फिरकी में फंसा SRH, फिर दिखा क्रुणाल का बैटिंग अवतार, 3 प्वाइंट में समझें कहां पलटा मैच?

पहले LSG की फिरकी में फंसा SRH, फिर दिखा क्रुणाल का बैटिंग अवतार, 3 प्वाइंट में समझें कहां पलटा मैच?

0
पहले LSG की फिरकी में फंसा SRH, फिर दिखा क्रुणाल का बैटिंग अवतार, 3 प्वाइंट में समझें कहां पलटा मैच?

[ad_1]

IPL Lucknow super giants vs sunrisers hyderabad Match 10: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच IPL का मैच नंबर 9 इकाना स्टेडियम में खेला गया. ‘लो स्कोरिंग’ रहा यह मैच एकतरफा रहा. लखनऊ के स्पिनर्स के आगे हैदराबाद के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. रही सही कसर बाद में लखनऊ के बल्लेबाजों ने पूरी कर दी. मैच के हीरो रहे क्रुणाल पंड्या. जो गेंदबाजी में तो चमके, वहीं बैंटिग से यह साबित कर दिया कि वह अपने ऑलराउंडर भाई हार्दिक पंड्या से कम नहीं हैं.

हैदराबाद के नए नवेले कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीता और इकाना की पिच पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका यह फैसला टीम के लिए प्राणघातक साबित हुआ. मयंक अग्रवाल और अनमोलप्रीत सिंह ने सधी शुरुआत करने की कोशिश की. पर मयंक (8) के आउट होते ही टीम ‘तू चल मैं आया’ वाली तर्ज पर पवेलियन लौटने लगी.

एक समय तो ऐसा आया जब आया महज जब 7 गेंदों के अंदर अनमोलप्रीत सिंह (31), अगली गेंद पर एडेन मार्करम (0) और फिर हैरी ब्रुक (3) आउट हो गए. अनमोलप्रीत और कप्तान एडेन को क्रुणाल पंड्या ने चलता किया. कुल मिलाकर पंड्या ने ही दो विकेट लेकर हैदराबाद की ऐसी कमर तोड़ी की उन्हें अंत तक संभलने का मौका नहीं मिला. हैदराबाद ने गिरते-पड़ते निर्धारित 20 ओवरों में 121 रन का स्कोर खड़ा किया.

‘सीना चीर के दिखाएं’, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भोजपुरी में लड़की को किया प्रपोज!

इसके बाद बारी थी लखनऊ की बैटिंग की. लो स्कोरिंग मैच में उम्मीद थी कि दूसरी पारी में भी बल्लेबाजों के लिए पिच मुश्किल साबित होगी. ऐसा अनुमान था कि लखनऊ के बल्लेबाज हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार, वाश‍िंगटन सुंदर, टी नटराजन, आदिल रशीद और उमरान मलिक के बॉलिंग अटैक के सामने समर्पण कर देंगे. पर, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.

हवा में उड़कर लिया 40 साल के प्लेयर ने कैच

लखनऊ के ओपनर कप्तान लोकेश राहुल और काइल मेयर्स ने सधी शुरुआत की ओर पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े. इसी स्कोर पर काइल चलते बने. इसके बाद आए दीपक हुड्डा 7 रन पर भुवनेश्वर कुमार का श‍िकार बने. तब तक स्कोरकार्ड पर महज 45 रन दर्ज हुए थे. इसके बाद कप्तान राहुल को क्रुणाल पंड्या का भरपूर साथ मिला. दोनों ने मिलकर स्कोर 100 तक पहुंचाया, लेकिन इसी स्कोर पर क्रुणाल 34 रन पर चलते बने.

इसके बाद आदिल रशीद ने केएल राहुल (35) और रोमारियो शेफर्ड (0) को 15वें ओवर में लगातार गेंदों पर आउट किया, तब तक स्कोर 114/5 हो चुका था. यहां से लखनऊ को केवल जीत की औपचारिकताएं पूरी करनी थीं.

इस जीत के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स प्वाइंट टेबिल में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं हैदराबाद की टीम 10वें नंबर पर है.

जीत के तीन बड़े फैक्टर
1: क्रुणाल पंड्या के लगातार दो विकेट, फिर बैटिंग:
क्रुणाल पंड्या लखनऊ की जीत में सबसे अहम रहे. उन्होंने कंजूसी भरी गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट झटके. इनमें लगातार दो विकेट अनमोलप्रीत सिंह और एडेन मार्करम के शामिल रहे. इन दो व‍िकेट के गिरने के बाद हैदराबाद कभी भी नहीं संभल पाई. बाद में क्रुणाल ने बल्लेबाजी में भी कमाल किया और 34 रन ठोक दिए. वहीं केएल राहुल ने भी कप्तानी पारी खेली और 35 रन बनाए.

2: 4 प्लेयर्स डबल डिजिट तक पहुंचे, लखनऊ ने कसा श‍िकंजा: लखनऊ ने शुरुआत से ही हैदराबाद का अपनी बॉलिंग से श‍िकंजा कसकर रखा. यही कारण था कि हैदराबाद के महज 4 बल्लेबाज डबल डिजिट तक पहुंच सके. हैदराबाद की बैटिंग शुरू से ही लचर रही.

3: स्पिनर्स का बोलबाला: इकाना की पिच पर स्पिनर्स का बोलबाला रहा. हैदराबाद के कुल 8 विकेट गिरे, इसमें लखनऊ की ओर से 6 विकेट स्पिनर ने झटके (क्रुणाल: 3, अमित मिश्रा: 2, रवि विश्नोई: 1). एक विकेट पेसर यश ठाकुर को मिला.

लखनऊ का अब तक का सफर:
मैच 1:
लखनऊ ने दिल्ली को 50 रन से हराया
मैच 2: लखनऊ की टीम सीएसके से 12 रन से हारी
मैच 3: लखनऊ की टीम ने तीसरे मैच में हैदराबाद को हराया.

हैदराबाद का अब तक का सफर:
मैच 1:
सनराइजर्स हैदराबाद को राजस्थान रॉयल्स ने 72 रनों से हराया.
मैच 2: लखनऊ सुपरजायंट्स ने 24 गेंद शेष रहते हुए हैदराबाद को 5 विकेट से हराया.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here