Home भोजपुरी जब मनोज तिवारी ने दिलाया श्वेता तिवारी को गुस्सा, पूछा था पर्सनल सवाल, खूब रहे थे इनके इश्क चर्चे!

जब मनोज तिवारी ने दिलाया श्वेता तिवारी को गुस्सा, पूछा था पर्सनल सवाल, खूब रहे थे इनके इश्क चर्चे!

0
जब मनोज तिवारी ने दिलाया श्वेता तिवारी को गुस्सा, पूछा था पर्सनल सवाल, खूब रहे थे इनके इश्क चर्चे!

[ad_1]

Manoj Tiwari And Shweta Tiwari Cute Video: भोजपुरी एक्टर श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) और मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) की जोड़ी एक समय पर काफी हिट रही है. दोनों साथ में शानदार ब़न्ड भी शेयर करते हैं. वो ना केवल भोजपुरी में बल्कि टीवी शो ‘बिग बॉस’ में भी साथ नजर आ चुके हैं. इनके इश्क के चर्चे भी खूब रहे हैं. लेकिन आपको पता है कि इनके प्यार के चर्चे के साथ-साथ नोकझोंक भी बेहतरीन ही रही है. इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चलिए दिखाते हैं आपको उनका ये वीडियो…

दरअसल, श्वेता तिवारी और मनोज तिवारी की दोस्ती ऐसी थी कि उन्होंने कभी इस पर आंच नहीं आने दिया. दोस्ती ऐसी थी कि इनके अफेयर चर्चे खूब रहे हैं. हालांकि, इन्होंने अपने रिश्ते को केवल दोस्ती ही बताया है. ऐसे में आपको इस दोस्ती की छोटी सी नोकझोंक दिखा रहे हैं, जो कि बिग बॉस के सीजन 4 का है. इस शो में दोनों के बीच आप सभी ने करीबियां तो देखी ही है साथ नोकझोंक पर शायद ही गौर किया होगा क्योंकि प्यार के आगे नोकझोंक कौन देखता है. ऐसे में हम आपको इनकी प्यार भरी नोकझोंक दिखा रहे हैं, जो इनके रिश्ते की ओर इशारा करती है.

“isDesktop=”true” id=”5377905″ >

मनोज तिवारी ने कर दिया था पर्सनल सवाल
मनोज तिवारी और श्वेता तिवारी की नोकझोंक भरा वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें मनोज, श्वेता से पंगा लेते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, उनका मजाक उन्हीं पर तब भारी पड़ जाता है जब एक्ट्रेस उन पर गुस्सा हो जाती हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि भोजपुरी स्टार एक्ट्रेस से पर्सनल सवाल करते हैं. वो कहते हैं कि ‘अब हम लोगों को तो नाम बता ही दो तुम, जो तुमने डेढ़ साल से छुपाया है.’ मगर इस पर श्वेता शांत रहती हैं लेकिन जब मनोज उनसे एक ही सवाल बार-बार करते हैं तो तेज तर्राती हुई अपनी आंखें एक्टर को दिखाती हैं और बोलती हैं कि ‘तिवारी तुम्हें पता नहीं है क्या…कोई मुझे तुमसे ज्यादा अच्छी तरह जानता है क्या?’. इस पर एक्टर आना कानी मारने लग जाते हैं लेकिन वो अपना सवाल करना बात करना बंद नहीं करते हैं. इनके बीच प्यारी नोकझोंक देखने के लिए मिल रही है, जिसमें इनकी कैमिस्ट्री तो बस देखते हुए ही बन रही है.

श्वेता तिवारी पर लग चुके हैं मनोज का घर तोड़ने के आरोप
आपको बता दें कि बिग बॉस में मनोज तिवारी और श्वेता तिवारी के बीच काफी नजदीकियां देखी गई थी, जिसे लेकर कहा जाता है कि वो मनोज के बसे-बसाए घर के टूटने की वजह बनी थीं. रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि उनकी वजह से ही एक्टर का घर टूटा था. क्योंकि भोजपुरी एक्टर की पहली वाइफ रानी को श्वेता का उनके नजदीक जाना बिल्कुल भी पसंद नहीं था. इस सो में मनोज ने श्वेता तिवारी से पत्नी से हो रहे मन-मुटाव की बात भी शेयर की थी. शो से बाहर आने के बाद एक्टर का कुछ समय बाद पत्नी से तलाक भी हो गया था.

यह भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी में खो दिया था पहला बच्चा, झेल चुकी मिसकैरेज की पीड़ा, दर्दभरी रही फेमस एक्ट्रेस की लाइफ

यह भी पढ़ें- 35 की उम्र में लिए 14 फेरे, हीरोइन के लिए पत्नी और बेटी को छोड़ा, कुछ ऐसी रही है इस एक्टर की लाइफ

टैग: भोजपुरी, हाथ तिवारी, श्वेता तिवारी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here