[ad_1]
भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) पिछले दिनों ही 26 जनवरी को शादी के बंधन में बंधे हैं. उनकी शादी 26 जनवरी को बनारस में हुई है. उनकी पत्नी बनारस की ही शिवानी पांडे (Shivani Pandey) हैं. इंडस्ट्री के इस नए कपल को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. ऐसे में अब सात फेरे लेने के बाद एक्टर होली की खुमारी भी चढ़ गई है. वो भी कदर कि उन्होंने गदर ही मचा दिया है. अब आप सोच रहे होंगे कि नई-नई शादी हुई है तो पत्नी के साथ ही अभी से होली खेल रहे हैं. मगर ऐसा बिल्कुल नहीं है. वो कभी भाभी तो कभी साली के साथ झूम रहे हैं. आप भी देखिए…
दरअसल, कल्लू का नया होली स्पेशल सॉन्ग रिलीज किया गया है, जिसके बोल ‘लस लस होली में’ (Las Las Holi Mein) हैं. इसमें वो एक्ट्रेस कोमल सिंह के साथ रोमांस करते और होली का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं. गाने में दोनों के बीच की कैमिस्ट्री देखते ही बन रही है. वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इसमें कोमल ने एक्टर की साली का रोल प्ले किया है. एक बात गौर करने वाली है, उन्होंने जब से शादी की है तभी से उनके जितने भी होली के म्यूजिक वीडियोज रिलीज किए गए हैं, उसमें वो भाभी या साली के साथ ही रोमांस करते दिखे हैं. ऐसे में अब सवाल ये है कि शादी के बाद क्या उनकी कोई एक्ट्रेस स्क्रीन पर गर्लफ्रेंड या बीवी नहीं बनेगी? खैर, जो भी अब तो खुद एक्टर ही बता पाएंगे कि आगे का आखिर प्लान क्या है.
इससे पहले कल्लू का श्वेता महारा के साथ होली सॉन्ग ‘भऊजी के दिल पिचकरिये पे गील बा’ (Bhauji ke dil Pichkariye pe gil ba) रिलीज किया गया था. इसमें एक्ट्रेस ने उनकी भाभी को रोल प्ले किया था. इसके साथ ही फिर उनका गाना एक्ट्रेस जोया खान के साथ गाना आया, जिसके बोल ‘पियाजी के रंगल देहिया’ (Piyaji Ke Rangal Dehiya) था. इसमें जोया ने भी भाभी का ही रोल प्ले किया था. इसमें दोनों की कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अब साली वाला होली सॉन्ग भी आ गया है, जिसे दर्शकों से उतना ही प्यार मिल रहा है.
बहरहाल, अगर भोजपुरी होली गाना ‘लस लस होली में’ (Las Las Holi Mein) की बात की जाए तो इसे कल्लू और सिंगर शिल्पी राज ने गाया है. दोनों की आवाज में इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो को कोमल सिंह पर फिल्माया गया है. इसके लिरिक्स भागीरथ पाठक (भोलू) ने लिखे हैं. इसे म्यूजिक शुभम राज ने दिया है. वीडियो का निर्देशन रवि पंडित ने किया है. प्रोड्यूसर आशु बाबा हैं. आशु कल्लू के बड़े भाई हैं. पंकज सोनी के प्रोडक्शन के बैनर तले इसका निर्माण किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: अरविंद अकेला कल्लू, भोजपुरी
पहले प्रकाशित : 17 फरवरी, 2023, 07:30 IST
[ad_2]
Source link