Home भोजपुरी आम्रपाली दुबे के साथ अयोध्या के होटल रूम में हुआ बड़ा हादसा, पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन; बोली- मैं डर गई थी…

आम्रपाली दुबे के साथ अयोध्या के होटल रूम में हुआ बड़ा हादसा, पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन; बोली- मैं डर गई थी…

0
आम्रपाली दुबे के साथ अयोध्या के होटल रूम में हुआ बड़ा हादसा, पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन; बोली- मैं डर गई थी…

[ad_1]

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) एक भारतीय भोजपुरी फिल्म हैं और आए दिन ही अपने अभिनय को लेकर चर्चा में रहती हैं. इन दिनों वे अपने किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग श्रीराम की नगरी अयोध्या में कर रही हैं और इसी बीच उनके साथ एक बड़ा हादसा हुआ है. दरअसल, शहर में जिस होटल में भोजपुरी एक्ट्रेस ठहरी थीं, वहां से कोई चोर दरवाजा खुला देख अंदर आया और उनका सारा कीमती सामान चुराकर ले गया. घटना उस वक्त घटित हुई, जब आम्रपाली काम से थक हारकर होटल रूम में सो रही थीं और जब नींद खुली तो उन्हें देखा वहां सब कुछ बिखरा पड़ा था.

बाप-बेटे थे आम्रपाली का सामान चुराने वाले चोर

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey Ayodhya Incident) ने नींद खुलने के बाद तुरंत उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) को शिकायत की और बिना देर किए एक्शन लिया गया. राहत की बात ये है कि 24 घंटे के अंदर पुलिस अधिकारियों ने एक्ट्रेस का (Amrapali Dubey) सामान चोरी करने वालों को अरेस्ट कर लिया. जानकारी के अनुसार, भोजपुरी एक्ट्रेस का सामान चुराने वाले तमिलनाडु के बाप- बेटे थे जिनकी पहचान होटल के सीसीटीवी फुटेज से मिली तस्वीरों के आधार पर हुई है.

24 घंटे में वापस मिल गया आम्रपाली का चोरी हुआ सामान

चोरों ने एक्ट्रेस के पैसे, मोबाइल, मां के जेवर और फोन आदि चुराए थे जिसे अब पुलिस ने बरामद कर लिया है. अभिनेत्री ने ANI से बातचीत में बताया कि ‘सुबह तब मेरा अलार्म नहीं बजा तब चेक करने के लिए उठीं तो देखा कि फोन गायब था, मम्मी का फोन भी नहीं था. फिर मां ने बताया उनका पर्स भी नहीं है. मैं कुछ देर के लिए ब्लैंक हो गई थी. कमरे में कोई आया था और सारा सामान ले गया, यह सोचकर ही मैं डर गई गई थी. मैंने रिसेप्शन में बताया. फिर पुलिस आई सीसीटीवी फुटेज को देखा. सामान जाने पर मैं काफी डरी हुई थी. मुझे उम्मीद नहीं थी सामान मिलेगा. लेकिन मैंने नहीं सोचा था 24 घंटे के अंदर मेरा सामान मिलेगा, पुलिस की ओर से इतनी स्पीड से कार्रवाई होगी इसकी मुझे उम्मीद नहीं थी.’

UP पुलिस और योगी आदित्यनाथ को कहा शुक्रिया

आम्रपाली ने आगे कहा, ‘मैं यूपी पुलिस और सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद करती हूं. पूरा सामान 22-25 लाख के बीच का होगा.’ आम्रपाली ने होटल रूम का दरबाजा बंद न करने की भी वजह बताई. एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं सुबह देर तक जागी थी और बगल के रूम में मेरे पापा रुके थे. मैं उन्हें दवाई देकर अपने रूम में आई और तभी दरवाजे को लॉक लगाना भूल गई. मेरी इसी गलती की वजह से चोरी हुई.’

कई बड़े प्रोजेक्ट्स में आने वाली हैं आम्रपाली

बात अगर वर्क फ्रंट को लेकर करें तो व सिर्फ भोजपुरी फिल्मों बल्कि सीरियल में भी दिख चुकी हैं. उन्होंने ‘रहना है तेरी पलकों की छांव में’ में सुमन के रूप में मुख्य भूमिका निभाई. वे जी टीवी पर सात फेरे और मायका में भी नजर आ चुकी हैं. आने वाले वक्त में आम्रपाली कई धमाकेदार प्रोजेक्ट्स में बड़े- बड़े स्टार्स के साथ धमाल मचाने वाली हैं.

टैग: आम्रपाली दुबे, अयोध्या न्यूज टुडे, Ayodhya Police, भोजपुरी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here