Home भोजपुरी VIDEO: फिल्म ‘Roti’ का ट्रेलर रिलीज, बच्चों की भूख मिटाने के लिए दाने-दाने को तरसते दिखे एक्टर Kunal Tiwari

VIDEO: फिल्म ‘Roti’ का ट्रेलर रिलीज, बच्चों की भूख मिटाने के लिए दाने-दाने को तरसते दिखे एक्टर Kunal Tiwari

0
VIDEO: फिल्म ‘Roti’ का ट्रेलर रिलीज, बच्चों की भूख मिटाने के लिए दाने-दाने को तरसते दिखे एक्टर Kunal Tiwari

[ad_1]

Bhojpuri Movie Roti Trailer Out: मधु मंजुल आर्ट्स और गीता तिवारी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म ‘रोटी’ का शानदार ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी हो चुका है. इस फिल्म में कुणाल तिवारी और काजल यादव लीड रोल में हैं जो कि एक निर्धन दंपत्ति के किरदार में हैं. ये गरीब कपल फिल्म में अपने बच्चों की भूख मिटाने के लिए भरपेट रोटी के लिए तरसते हैं. उनका किरदार बहुत ही मार्मिक और दिल को झकझोर देगा और फिल्म का ट्रेलर दिल को छू लेने वाला है.

दर्शकों को पसंद आ रहा रोटी का ट्रेलर

रोटी का ट्रेलर बहुत ही जबरदस्त है जिसे रिलीज होते ही 30 हजार यूजर्स ने देखा है. फिल्म में अभिनेता कुणाल तिवारी और अभिनेत्री काजल यादव को पति-पत्नी के रूप में दिखाया गया है, जो रोटी के लिए जद्दोजहद करते हुए नजर आ रहे हैं. गांव देहात के परिवेश बनी फिल्म रोटी की कहानी दर्शकों की आंखों में आंसू लाने वाली है. इसमें दिखाए जाएगा कि एक गरीब परिवेश में रहने वाले बच्चे किस कदम एक एक टुकड़े के लिए तरसते हैं. ट्रेलर में कुछ ऐसे मुद्दों को दिखाया है जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगा.

roti trailer

रुला देने वाला है भोजपुुरी फिल्म Roti का ट्रेलर

नेशनल और इंटरनेशनल सम्मान के अधूरा के भोजपुरी सिनेमा

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने कहा कि ट्रेलर बहुत ही शानदार है. इसमें कुणाल तिवारी और काजल यादव के साथ सोनालिका प्रसाद का किरदार बहुत ही चैजेलिंग है. ट्रेलर के अलावा फिल्म का गाने भी जबरदस्त हैं जिस पर लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. फिल्म निर्देशक धीरेंद्र कुमार झा ने कहा कि ‘यह भोजपुरी भाषी लोगों और फिल्म जगत के लिए गर्व की बात है. हमने अपनी इंडस्ट्री में फिल्मों का ग्राफ तो बढ़ा लिया है, लेकिन बिना नेशनल और इंटरनेशनल सम्मान के कुछ अधूरापन सा लगता है. ऐसे सम्मान आपको हमेशा अच्छी फिल्में करने के लिए प्रेरित करते हैं.

फिल्म की सक्सेज के लिए मेकर्स ने दर्शकों से मांगी दुआएं

फिल्म के हीरो कुणाल तिवारी ने कहा कि हमने मनोरंजन का ध्यान रखते हुए ‘रोटी’ को एक क्लास सिनेमा के रूप में तैयार किया है. उम्मीद है दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी और इस साल भोजपुरी में नेशनल अवार्ड भी जीतेगी. हम इसकी सारी प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं और आप सब भी इसके लिए दुआ करें. फिल्म का निर्देशन धीरेंद्र कुमार झा ने किया और उन्होंने ही इसे गीता तिवारी के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है. रोटी में गीत-संगीत मुन्ना दुबे का है और फिल्म के लेखक और मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं. रोटी के फुल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास हैं और इसमें कुणाल तिवारी, काजल यादव, सोनालिका प्रसाद, अमित शुक्ला, प्रकाश जैस, सोनिया मिश्रा, देवेंद्र पाठक, उमाकांत राय सहित कई कलाकार हैं.

Tags: Bhojpuri, Bhojpuri Actress, Bhojpuri Cinema, Bhojpuri film

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here