[ad_1]
भोजपुरी आइटम क्वीन सीमा सिंह (Bhojpuri Actress Seema Singh) ने News18 Hindi से खास बीतचीत के दौरान इंडस्ट्री के लेकर कई खुलासे किए और उन्होंने खुद को एक्टिंग से दूर करने की वजह का भी खुलासा किया है. उन्होंने कहा, ‘मैं 11 साल तक एक ही चीज करके थक गई थी.’ सीमा सिंह ने कहा, ‘मैंने भोजपुरी में 11 सालों तक काम किया है और ढेरों आइटम नंबर्स किए हैं. मुझे एक्टिंग से ज्यादा आइटम सॉन्ग्स करना पसंद रहा है. मैं अगर इंडस्ट्री में काम करती रहती तो शायद आगे भी करती ही रहती, लेकिन एक बार तो मुझे ऐसा लगा कि मैंने बहुत काम किया है. 11 साल काम किया तो ऐसे में मैंने सोचा था कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ऑर्गेनाइज करुंगी और इंडस्ट्री को छोड़ दूंगी.’
2018 में सीमा सिंह खुद ही छोड़ने वाली थीं भोजपुरी इंडस्ट्री
सीमा आगे कहती हैं, ‘मुझे लगा कि एक ही चीज करके मैं थक गई हूं. कोई बदलाव नहीं आ रहे थे. अगर भोजपुरी के अलावा स्ट्रगल करना चाहो तो यहां से टाइम नहीं मिलता था और भोजपुरी में किसी को मना करना अच्छा नहीं लगता था क्योंकि यहां सभी लोग अपने थे तो मैंने सोचा ही था कि 2018 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर इंडस्ट्री को अलविदा कह दूंगी.’
क्यों कहा अब डिप्रेशन में चली जाती?
‘लेकिन, ईश्वर को यही मंजूर था, जो मैंने खुद ही इंडस्ट्री छोड़ दी. शादी के बाद खुद ही दूर हो गई. मुझे भोजपुरी से बहुत प्यार है और मैंने भोजपुरी से ही नाम कमाया है, जो भी हूं आज भोजपुरी की बदौलत ही हूं. लेकिन आज भोजपुरी में काफी बदलाव आ चुका है. पहले जहां इंडस्ट्री में बड़े बजट की फिल्में बनाई जाती थीं, वहीं अब 15-20 लाख में फिल्में बन जाती हैं तो ऐसे में काम करना कोई फायदा नहीं होता है. मैं तो खुद को बहुत खुशनसीब समझती हूं कि मैं पहले ही इससे दूर हो गई वरना यही सोच-सोचकर डिप्रेशन में चली जाती कि क्या हो रहा है.’
एक्टिंग से दूरियां बना लेने की एक वजह ये भी थी!
एक्टिंग से दूरियां बनाने को लेकर एक्ट्रेस ने ये भी कहा, ‘शादी के परिवार की जिम्मेदारी होती है. परिवार से बड़ा कुछ नहीं है. इतना काम किए हैं तो कम से कम 5-6 साल फैमिली को दिया ही जा सकता है वैसे भी हम कलाकार हैं. कभी भी काम कर सकते है. वो लाइफ टाइम तक काम कर सकते हैं.’
नहीं है भोजपुरी में कास्टिंग काउच- सीमा सिंह
इसके अलावा सीमा सिंह ने कास्टिंग काउच को लेकर कहा, ‘मैंने जब तक काम किया तब तक तो कास्टिंग काउच जैसा कोई मामला नहीं देखा और मुझे भी नहीं लगता कि ऐसा है. क्योंकि इंडस्ट्री से जो नए कलाकार जुड़ रहे हैं वो भी पब्लिसिटी चाहते हैं तो कम पैसे भी इस वजह से काम करने के लिए तैयार हो जाते हैं. यहां एक-दूसरे से सभी की दोस्ती है तो काम करते हैं सब, लेकिन कास्टिंग काउच जैसा मुझे नहीं लगता कि कुछ होगा. हमारी इंडस्ट्री इतनी छोड़ी सी है तो किसी को ऐसा करके क्या मिलने वाला है.’
भोजपुरी के नए कलाकारों को लेकर क्या बोलीं आइटम क्वीन?
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने नए कलाकारों को लेकर कहा, ‘नए कलाकारों को मौका मिलना चाहिए. कब तक पुरानी एक्ट्रेस और एक्टर काम करेंगे. कोई भी इंडस्ट्री हो सभी का एक दौर होता है तो मैं चाहती हूं जो नई हीरोइनें आ रही हैं वो टैलेंटेड हैं, अच्छी हैं उनके वीडियोज में देखती रहती हूं तो उनको भी काम मिलना चाहिए. कब तक पुरानी हीरोइनें काम करेंगी.’
सीमा सिंह फिल्मों में क्यों करती हैं सिर्फ आइटम सॉन्ग?
सीमा सिंह से बातचीत के दौरान पूछा गया कि ‘आपने फिल्मों में सबसे ज्यादा आइटम सॉन्ग ही क्यों किया है?’ इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे शुरू से ही डांस में काफी इंटरेस्ट रहा है. मुझे सबसे पहले आइटम सॉन्ग ही ऑफर हुए तो मैंने वही करना शुरू किया. मुझे एक्टिंग से भी ऑफर आए और मैंने किया भी तो मुझे अजीब सा लगता था क्योंकि 20-25 दिन एक ही जगह रहना होता था. होटल भी ठीकठाक नहीं होते थे. बहुत सारी दिक्कतें होती थी. उस वक्त मुझे ऐसा लगा कि 20-25 दिन खपने के बाद इतनी हालत खराब हो जाती है. इससे अच्छा है कि एक आइटम सॉन्ग करो और फ्लाइट पकड़कर वापस घर चले जाओ. ये मुझे ज्यादा अच्छा लगता था. मैंने पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ ‘चोरवा बनल दमाद’ (Chorva Banal Damad) और खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) के साथ ‘साथिया’ (Sathiya) जैसी भोजपुरी फिल्मों में एक्टिंग किया है, लेकिन ये सब करने के बाद मुझे लगा कि फिल्म का आइटम सॉन्ग ही ठीक है. 3-4 दिन का काम हो करो और चले जाओ.’
2019 मार्च में की थी सीमा सिंह ने सौरव कुमार से शादी
आपको बता दें कि सीमा सिंह (Seema Singh Marriage) ने 13 मार्च, 2019 को शादी की थी. लेकिन वो सौरव कुमार के साथ एक साल से ही रिलेशनशिप में थीं. इनकी मुलाकात एक ईवेंट में हुई थी. शादी के एक साल के बाद एक्ट्रेस ने परिवार के लिए एक्टिंग और भोजपुरी सिनेमा से दूरियां बना ली थी. अब वो एक्टिंग से दूर वेब सीरीज और फिल्में प्रोड्यूस कर रही हैं. इन दिनों वो कई हिंदी प्रोजेक्ट्स का भी हिस्सा हैं. इसके साथ ही बेटे शिवाय के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. बेटे से जुड़े वीडियोज और फोटोज वो अक्सर इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri, Bhojpuri Actresses, Bhojpuri Cinema, Bhojpuri News
[ad_2]
Source link