भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह का गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा हैं. पवन सिंह कोई भी गाना रिलीज होते ही हर इंटरनेट पर धमाल मचाने लगता है.
ये पवन सिंह की दिवानगी का नतीजा है कि इनके गाने चाहे नए हो या पुराने सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड करने लगता है. इसी कड़ी में पवन सिंह का गाना ‘जवानी रखा बंद कर के’ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.
‘वान्टेड’ फिल्म के इस गाने को अबतक 91 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लया है, और इस गाने को 29k से ज्यादा के लाइ्स मिल चुके हैं. खबर लिखे जाने तक इस गाने को 9,174,381 व्यूज मिल चुके हैं.
इस गाने में भोजपुरी के सलमान खान पवन सिंह हैंड फ्री डांस मूव्स से तहलका मचा दिया है. पवन सिंह का डांस के मामले में कोई सानी नहीं है, उनका देसी डांस स्टाइल फैंस को बेहद पसंद है. इस गाने में भी वो एक्ट्रेस के साथ जोरदार ठुमके लगाते हुए दिख रहे हैं. पवन सिंह का अंदाज लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. पवन सिंह कई रोमांटिक वीडियो देकर पवन सिंह ने साबित कर दिया है कि वो इंडस्ट्री के रोमांस किंग हैं.
यह सुपरहिट गाना वेब म्यूजिक द्वारा रिलीज हुआ है. भोजपुरी गाना ‘जवानी रखा बंद कर के’ को पवन सिंह और अल्का झा ने मिलकर गाया है. इस गाने को म्यूजिक छोटे बाबा बाशी ने दिया है. जबकि गाने के बोल मनोज मतलबी के हैं.
इस सुपरहिट गाना ‘जवानी रखा बंद कर के’ के बोल मनोज मतलबी के हैं. वहीं संगीत छोटे बाबा ने दिया है.