Home Bihar CA के घर में पैसे का बिछौना, IAS पूजा सिंघल के पास बेहिसाब संपत्ति… अब तक मिले 19.31 करोड़ कैश

CA के घर में पैसे का बिछौना, IAS पूजा सिंघल के पास बेहिसाब संपत्ति… अब तक मिले 19.31 करोड़ कैश

0
CA के घर में पैसे का बिछौना, IAS पूजा सिंघल के पास बेहिसाब संपत्ति… अब तक मिले 19.31 करोड़ कैश

[ad_1]

रांची : भारतीय प्रशासनिक सेवा की सीनियर अधिकारी और झारखंड की खान सचिव पूजा सिंघल ( IAS Pooja Singhal ), उनके पति, अन्य रिश्तेदारों और अन्य करीबियों के करीब डेढ़ दर्जन ठिकाने पर शुक्रवार को प्रवर्त्तन निदेशालय ( ED ) की टीम द्वारा एक साथ छापेमारी की गयी। झारखंड, बिहार और दिल्ली समेत अन्य शहरों के 18 लोकेशन पर चल रही छापेमारी के दौरान ईडी ने पहले दिन 19.31 करोड़ रुपये नकद के साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और बेनामी संपत्ति के कागजात को जब्त करने में सफलता पायी है।

ईडी की ओर से शुक्रवार को की गयी छापेमारी को लेकर रांची में आधिकारिक तौर पर कोई ब्यौरा अब तक जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूजा सिंघल के पास करीब 150 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति से संबंधित दस्तावेज मिले हैं, जिसकी छानबीन ईडी की टीम कर रही है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि ईडी की ओर से नहीं की गयी है।

झारखंड में भ्रष्टाचार की ‘खान’ में ED ने डाला हाथ, भारी मात्रा में कैश बरामद, IAS पूजा सिंघल पर शिकंजा
ईडी की टीम ने शुक्रवार को झारखंड की राजधानी रांची के विभिन्न ठिकानों के अलावा बिहार के मुजफ्फरपुर,दिल्ली एनसीआर और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भी एक साथ छापेमारी की गयी। इस दौरान रांची में पूजा सिंघल के करीबी एक सीए के घर से लगभग 17 करोड़ रुपये कैश मिले। बताया जा रहा है कि उसने घर में पैसे का बिछौना बनाकर रखा था। इसके अलावा उसके पास से 8 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति भी मिलने की खबर हैं, लेकिन इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है। वहीं बिहार के मधुबनी से पूजा सिंघल के ससुर कामेश्वर झा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
नोटों की ‘खान’ वाली मैडम पूजा सिंघल कौन हैं? जिनके ठिकानों पर नोट गिनते-गिनते मशीनें हो गई गर्म
वहीं जब ईडी के अधिकारियों ने पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार से जब्त 17 करोड़ रुपये के कैश के बारे में जानकारी मांगी, तो उन्होंने कहा कि यह राशि उसकी है और वे अगले फाइनेंशियल ईयर में इसे दिखाने वाले थे, लेकिन इतनी बड़ी राशि उनके पास कहां से आयी और घर में क्यों रखी, इसका वह सही से जवाब नहीं दे पाये।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here