
[ad_1]
पेशे से वकील व स्वयं सेवक प्रमोद कुमार पांडेय की तहरीर में बताया गया है कि सपा मीडिया सेल के वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से बेहद आपत्तिजनक ट्वीट किए गए। ट्वीट में संघ की शाखाओं पर अभद्र टिप्पणी की गई है।
साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का षड्यंत्र किया गया- प्रमोद
वहीं शिकायतर्ता प्रमोद कुमार ने बताया कि आरएसएस से करोड़ों स्वयं सेवक जुड़े हैं, इस ट्वीट से सामाजिक व साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का षड्यंत्र किया गया है। उन्होंने बताया कि इस ट्विटर हैंडल से पहले भी अत्यधिक आपत्तिजनक व महिलाओं को निशाना बनाते हुए ट्वीट किए गए हैं। वहीं इस मामले में विभूतिखंड थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अखिलेश यादव के इशारे पर हो रहा- बीजेपी प्रवक्ता
वहीं बीजेपी ने भी इसपर अपनी आपत्ति दर्ज की है, पार्टी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि सपा के वैरिफाइड ट्विटर हैंडल के द्वारा पिछले दिनों से लगातार अभद्रता, अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव के इशारे पर आरएसएस के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है। सपा की ये टिप्पणी बर्दाश्त से बाहर है सरकार ऐसे मामले में बहुत कठोर कार्रवाई करेगी।
रिपोर्ट- अभय सिंह
[ad_2]
Source link