
[ad_1]
उन्होंने बिना किसी का नाम लिये बताया कि ये जो याचिका हुई है इसमें भी विपक्ष के एक विधायक, जो एक नगर पालिका में बहुत दिनों तक पदासीन हुआ करते थे वो नगर पालिका ओबीसी हो गई है इसी वजह से उन्हें समस्या हो गई है। मंत्री ने कहा कि ये लोग अगर ओबीसी के ही हितैषी है तो उस सीट पर किसी ओबीसी के उम्मीदवार को चुनाव लड़ाते। लेकिन ऐसा ना करके इतना बड़ा बवंडर खड़ा कर दिया है। उन्होंने बताया सबको मालूम है कि वो कौन है और किस पार्टी से जुड़े हैं। (रिपोर्ट: अभय सिंह)
[ad_2]
Source link