
[ad_1]
सबसे अधिक अवार्ड बुंदेलखंड की महिलाओं के हिस्से में
बुंदेलखंड से 7 महिलाओं को स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान नवाजा गया। सम्मानित होने वालों में ललितपुर से भारती देवी, निराशा राजपूत, झांसी से भारती गहलोत, सविता सिंह, नीतू सिंह, महोबा से राजकुमारी, जालौन से मीना देवी रहीं। इसके अलावा बहराइच की प्रेमलता, फिरोजाबाद की पुष्पा देवी, बागपत की पूजा तोमर, देवरिया की रिहाना खातून, सुलतानपुर की पुष्पा, शाहजहांपुर की ज्योति, कुशीनगर की नीलम वर्मा, कौशाम्बी से मीना देवी, मिर्जापुर से अमृता मौर्या, सोनभद्र से निशा सिंह और कुशीनगर से हजारा खातून को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
[ad_2]
Source link