Home Politics सपा की सरकार बनी तो 3 महीने में जाति जनगणना करवाएंगे, अखिलेश यादव ने कहा- बीजेपी बुनियादी मुद्दों से भटका रही

सपा की सरकार बनी तो 3 महीने में जाति जनगणना करवाएंगे, अखिलेश यादव ने कहा- बीजेपी बुनियादी मुद्दों से भटका रही

0
सपा की सरकार बनी तो 3 महीने में जाति जनगणना करवाएंगे, अखिलेश यादव ने कहा- बीजेपी बुनियादी मुद्दों से भटका रही

[ad_1]

नोएडा: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार बनने पर जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी। नोएडा पहुंचे सपा प्रमुख ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जनता का ध्यान बुनियादी मुद्दों से भटकाने की लगातार कोशिश कर रही है। साथ ही दावा किया कि सपा की सरकार बनने पर तीन महीने में जातीय जनणना कराएंगे। अखिलेश ने एक तरह से योगी सरकार को इसके लिए खुली चुनौती दी है।

अखिलेश ने कहा कि हमें उनके बहकावे में नहीं आना है। वर्तमान शासन काल में महंगाई चरम पर है। बेरोजगारी की दर बढ़ती जा रही है। भ्रष्टाचार बेलगाम है। किसान, नौजवान सहित समाज का हर वर्ग परेशान है। एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा देती है, लेकिन जातिगत जनगणना नहीं कराना चाहती। अखिलेश ने कहा कि बिना जातिगत जनगणना के भाजपा का यह नारा अधूरा है।

अखिलेश ने कहा कि जब बिहार में जाति आधारित जनगणना हो सकती है तो उप्र में क्यों नहीं हो सकती। यदि सपा की सरकार बनी तो तीन महीने के अंदर जातीय जनगणना करवाएंगे। उन्होंने कहा कि भले ही भाजपा ने दोबारा सरकार बना ली, पर न तो उसकी राजनीतिक विश्वसनीयता रह गई है और न ही वित्तीय विश्वसनीयता रह गई है क्योंकि सरकार वादे पूरे नहीं कर पा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here