Home Politics ‘मैं योगी हूं, ना हार्ड हूं ना सॉफ्ट हूं… हिंदुत्‍व ऐसा ही होता है, भारत की जीवन पद्धति ही हिंदुत्‍व है’

‘मैं योगी हूं, ना हार्ड हूं ना सॉफ्ट हूं… हिंदुत्‍व ऐसा ही होता है, भारत की जीवन पद्धति ही हिंदुत्‍व है’

0
‘मैं योगी हूं, ना हार्ड हूं ना सॉफ्ट हूं… हिंदुत्‍व ऐसा ही होता है, भारत की जीवन पद्धति ही हिंदुत्‍व है’

[ad_1]

लखनऊ: सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) की नजर में हिंदुत्‍व भारत की मूल जीवन पद्धति है। जब एक न्‍यूज चैनल ने यूपी के सीएम योगी से उनकी सख्‍त हिंदुत्‍ववादी छवि के बारे में पूछा तो वह बोले, मैं योगी हूं, न हार्ड हूं न सॉफ्ट हूं। हिंदुत्‍व हार्ड या सॉफ्ट नहीं होता वह केवल हिंदुत्‍व होता है। भारत की मूल जीवन पद्धति हिंदुत्‍व है। जब उनसे पूछा गया कि वह पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बाद सबसे प्रसिद्ध राजनेता हैं और अपना भविष्‍य कैसे देखते हैं, तो उनका कहना था, मैं योगी हूं और योगी के रूप में जीवन आगे बढ़ाऊंगा। मैं किसी पद का दावेदार नहीं हूं। सीएम योगी ने दावा किया कि साल 2024 में होने वाले चुनाव में बीजेपी को 300 से 325 से ऊपर सीटें मिलेंगी।

यूपी में हुए विकास पर सीएम योगी का कहना था, पहले यूपी मीटर गेज की ट्रेन की स्‍पीड से आगे बढ़ रहा था, अब बुलेट ट्रेन की गति से बढ़ रहा है। जब मैं सत्‍ता में आया उस समय यूपी की जीडीपी 12 लाख करोड़ थी आज उससे दोगुनी 24 लाख करोड है। फरवरी में जो ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट होने जा रही है उसमें यूपी की जीडीपी से ज्‍यादा निवेश होगा।

यूपी में निवेश के माहौल पर योगी बोले, निवेश ओर अद्योगिक विकास की कुछ शर्ते होती हैं। जैसे कि सुरक्षा हो कानून का राज हो जिसकी गारंटी यूपी दे सकता है। हमारी कनेक्टिवटी अच्‍छी है, बेहतरीन इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर यूपी के पास है। एयर कनेक्टिव‍िटी यूपी की बहुत अच्‍छी है। हम लैंड लॉक्‍ड नहीं हैं। रैपिड ट्रेन यूपी के पास आने वाली है। इसके अलावा ईज ऑफ डूंइंग बिजनेस में यूपी 14वें स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर आया है।

हाल ही में रामचरित मानस पर समाजवादी पार्टी के नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य की टिप्‍पणी से उठे विवाद पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ बोले, ये वे लोग हैं जिनका अपना विकास का कोई एजेंड नहीं है। ये विकास से ध्‍यान हटाने के लिए इस तरह के मुद्दों को उठाते हैं ताकि समाज में वैमनस्‍य फैल सके। लेकिन ऐसा हुआ नहीं क्‍यों‍कि समाज को उनकी असलियत पता है। यह विकास और निवेश के मुद्दे से प्रदेश का ध्‍यान भटकाने की एक पार्टी की शरारत है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here