Home Politics मुख्‍तार अंसारी को सजा हुई और ट्विटर पर ट्रेंड होने लगे सीएम योगी आदित्‍यनाथ, पढ़िए लोगों ने क्‍या-क्‍या कहा

मुख्‍तार अंसारी को सजा हुई और ट्विटर पर ट्रेंड होने लगे सीएम योगी आदित्‍यनाथ, पढ़िए लोगों ने क्‍या-क्‍या कहा

0
मुख्‍तार अंसारी को सजा हुई और ट्विटर पर ट्रेंड होने लगे सीएम योगी आदित्‍यनाथ, पढ़िए लोगों ने क्‍या-क्‍या कहा

[ad_1]

लखनऊ: गाजीपुर की एमपी-एमएलए गैंगस्टर कोर्ट ने गुरुवार को मऊ के पूर्व विधायक और बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को लेकर विचाराधीन गैंगस्टर ऐक्ट केस की सुनवाई पूरी हो चुकी है। कोर्ट ने 1996 में दायर हुए 5 केस में उन्‍हें दोषी करार देते हुए दस साल जेल की सजा सुनाई है। साथ ही पांच लाख का जुर्माना भी लगाया है। मुख्‍तार के साथी भीम सिंह को भी दस साल कैद की सजा के साथ 5 लाख जुर्माने की सजा मिली है। कोर्ट के इस फैसले के बाद ट्विटर पर यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ट्रेंड होने लगे।

ट्वीट करने वाले सामान्‍य ट्विटर यूजर्स के अलावा बीजेपी के कई नेता भी थे जो #YogiBulldozingMafias हैशटैग से न केवल ट्वीट कर रहे थे बल्कि मीम्‍स भी शेयर कर रहे थे। इसमें पुष्‍पा फिल्‍म के कई मीम शामिल थे।

ट्वीट करने वालों में प्रमुख थीं फायर ब्रांड विश्‍व हिंदू परिषद नेता साध्‍वी प्राची। इनके ट्विटर हैंडल से कई ट्वीट किए। इनमें से एक में पुष्‍पा फिल्‍म के हीरो के रूप में योगी आदित्‍यनाथ को दिखाते हुए लिखा था, खूंखार माफिया मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर एक्ट में ’10 साल की सजा’ 1996 में दर्ज हुआ था गैंगस्टर की धारा में केस। योगी जी हैं तो मुमकिन है..’ मीम पर लिखा था, कमल का फूल देखके फ्लावर समझे क्‍या, फ्लावर नहीं, फायर है मैं।’

इसी तरह के एक दूसरे ट्वीट में लिखा है, यूपी में माफिया का खेल खत्म हो गया है। कुछ जेल में हैं तो कुछ जमानत पर हैं। बाबा जी सबका हिसाब चुकता करेंगे।’
पुष्‍पा फिल्‍म का ही मीम एक दूसरी यूजर ने शेयर किया। इस पर लिखा था, योगी नाम सुनकर बाबा समझा था क्‍या, यूपी का सीएम है मैं। बीजेपी के सीतापुर के एमएलए ज्ञान तिवारी ने लिखा, योगी मॉडल का असर है कि माफिया मुख्तार को 10 साल की सजा हुई है। योगी सरकार यूपी में कानून का राज स्थापित करने में सबसे आगे है।’

एक यूजर ने लिखा, जब-जब बहनों पर संकट आया, साथ सदा योगी जी को पाया। एक यूजर के अकाउंट से लिखा गया, महाराज जी गुंडों के काल हैं, यह बा त मुख्‍तार भूल गया था। अब पता चल गया। राम जी त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया, योगी के कानून राज में माफिया साफ हो रहे हैं। मुख्तार को मिली सजा इस बात का प्रमाण है कि अब किसी की नहीं चलेगी। सिर्फ कानून का राज चलेगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here