Home Politics ‘माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा’… सदन में जब दहाड़े योगी तो ट्विटर पर टॉप ट्रेंड हुआ #Yogi_Surgical_Strike

‘माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा’… सदन में जब दहाड़े योगी तो ट्विटर पर टॉप ट्रेंड हुआ #Yogi_Surgical_Strike

0
‘माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा’… सदन में जब दहाड़े योगी तो ट्विटर पर टॉप ट्रेंड हुआ #Yogi_Surgical_Strike

[ad_1]

लखनऊ: ‘माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा’… मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को जैसे ही यूपी के सदन में इस वाक्य को पूरी दृढ़ता से रखा… देशभर के योगी समर्थकों में उत्साह का संचार हो गया। इसके बाद माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter Trend) पर माफिया के खिलाफ सीएम के अभियान को सपोर्ट करने वाले एक-दो नहीं बल्कि तीन-तीन हैशटैग एक साथ टॉप ट्रेंड में शामिल हो गये। मशहूर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर योगी आदित्यनाथ के समर्थन में यूजर्स की गर्जना माफिया के खिलाफ गूंजने लगी।

सीएम योगी के सदन में दिये भाषण के बाद विभिन्न सोशल मीडिया साइट पर मानो योगी आदित्यनाथ के समर्थन में भूचाल आ गया। देखते देखते एक साथ #YogiMeansGovernance, #YogiAdiyanath और #Yogi_Surgical_Strike हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे।

प्रयागराज में शुक्रवार को राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की सपा समर्थित माफिया अतीक अहमद के गुर्गों के जरिए हत्या के बाद विरोधी दलों की ओर से सरकार को घेरने की कोशिश हुई। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सदन में खुद मोर्चा संभालते हुए प्रदेश में माफियावाद के लिए विपक्षी खासकर समाजवादी पार्टी को जिम्मेदार ठहराते हुए नेता प्रतिपक्ष को जमकर लताड़ लगाई।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकाल में न सिर्फ माफिया का महिमामंडल किया, बल्कि उनके गले में फूलों की माला पहनाई। प्रयागराज की घटना में शामिल माफिया अतीक अहमद सपा की सरपरस्ती में ही कभी एमएलए और कभी एमपी बनकर सत्ता का सुख भोगता रहा है। ऐसे में समाजवादी पार्टी को इस बारे में कुछ भी बोलने का नैतिक हक नहीं है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here