[ad_1]
योगेश भदौरिया | नवभारतटाइम्स.कॉम | अपडेट किया गया: 22 जनवरी 2023, रात 11:36 बजे
बृजभूषण से जुड़ा यह किस्सा है साल 1996 का। उन पर दाऊद इब्राहिम और डी-कंपनी के साथ संबंध के आरोप लगे थे। बृजभूषण पर आरोप लगा कि डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों और गैंग के शूटर्स को उन्होंने शरण दी थी। अंडरवर्ल्ड के साथ रिश्ते के आरोप के बाद बृजभूषण टाडा कानून के तहत जेल में भी बंद रहे। उनके साथ ही केंद्रीय मंत्री और मऊ के सांसद कल्पनाथ राय को भी सहआरोपी बनाया गया था। हालांकि बाद में ब्रजभूषण को सीबीआई ने जांच में क्लीन चिट दे दी थी। बाद में वह कोर्ट से भी बाइज्जत बरी हो गए थे। उस समय भारतीय राजनीति के आसमान में बुलंदी हासिल करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पत्र लिखकर बृजभूषण शरण को हिम्मत दी थी।
[ad_2]
Source link