Home Politics धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पाखंडी, महाशैतान और जल्लाद होते हैं संत… स्वामी प्रसाद मौर्य का हमला, केशव को बताया दलित

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पाखंडी, महाशैतान और जल्लाद होते हैं संत… स्वामी प्रसाद मौर्य का हमला, केशव को बताया दलित

0
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पाखंडी, महाशैतान और जल्लाद होते हैं संत… स्वामी प्रसाद मौर्य का हमला, केशव को बताया दलित

[ad_1]

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रामचरितमानस को बैन किए जाने की मांग करने वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने हिंदू धर्म में पवित्र माने जाने वाले ग्रंथ पर फिर सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि रामचरितमानस में भेदभाव वाली बातें हैं। साथ ही, उनके निशाने पर साधु-संत और सन्यासी भी आ गए हैं। उन्होंने संतों-सन्यासियों को महाशैतान और जल्लाद जैसी बात कही है। स्वामी प्रसाद के निशाने पर केशव प्रसाद मौर्य आ गए हैं। डिप्टी सीएम पर भी ने उन्होंने बड़ा बयान दिया है। केशव प्रसाद मौर्य को उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में दलित करार दिया। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि वह पाखंडी हैं।

मौर्य ने बयान को बताया निजी

स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने बयानों को निजी बताया है। उन्होंने कहा कि मेरा बयान समाजवादी पार्टी का बयान नहीं है। पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। समाजवादी पार्टी उनके बयानों पर दो भागों में बंटती दिख रही है। इसके बाद उनका यह बयान सामने आया है। दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से सवाल किए जा रहे हैं।

केशव प्रसाद मौर्य पर साधा निशाना

स्वामी प्रसाद मौर्य के निशाने पर केशव प्रसाद मौर्य आ गए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में केशव प्रसाद मौर्य की स्थिति दलितों जैसी हो गई है। दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य को भाजपा में लाने का श्रेय केशव प्रसाद मौर्य को ही जाता है। ऐसे में उनके बयान ने राजनीति शुरू कर दी है। अपने बयानों को एक निजी मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैं सच के साथ खड़ा हूं। आज भी अपने बयान पर कायम हूं। कल भी अपने कदम पीछे नहीं हटाउंगा। मेरे बयान से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है।

धीरेंद्र शास्त्री को बताया पाखंडी

स्वामी प्रसाद मौर्य ने धीरेंद्र शास्त्री पर भी करारा हमला बोला है। धीरेंद्र शास्त्री को निशाने पर लेते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री का सम्मान पाखंड के कारण कम हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति पाखंड फैलाएगा तो उसका विरोध होगा। धीरेंद्र शास्त्री ढोंग और ढकोसला को बढ़ाने वाला है। पाखंडी हरकतों के कारण उनका सम्मान घटा है। लेटे हुए हनुमान मंदिर में प्रवेश रोके जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं न कभी वहां गया हूं। आगे भी कभी नहीं जाउंगा।

मेरे समर्थन में हैं अधिकांश लोग

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हिंदू संगठन भी मेरी बातों का समर्थन कर रहे हैं। मैंने रामचरितमानस की जिन चौपाइयों पर सवाल उठाया है, इसको लोग सही मानते हैं। मैंने भेदभाव वाली बातों का मुद्दा उठाया है। इस कारण 85 से 90 फीसदी लोग मेरी बातों का समर्थन कर रहे हैं। विरोध करने वाले कुछ संत हैं। ये लोग महाशैतान और जल्लाद हैं।

स्वमी मौर्य ने कहा कि हाल में मेरे दिए गए बयान पर कुछ धर्म के ठेकेदारों ने मेरी जीभ काटने और सिर काटने वालों को इनाम घोषित किया है। अगर यही बात कोई और कहता तो यही ठेकेदार उसे आतंकवादी कहते। लेकिन, अब इन संतों, महंतों, धर्माचार्यों और जाति विशेष लोगों को क्या कहा जाए? आतंकवादी, महाशैतान या जल्लाद।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here