Home National News UP Board Result: योगी ने यूपी बोर्ड रिजल्ट के सम्बन्ध में दिए अहम निर्देश, छात्रों को मिलेगा अब सुकून

UP Board Result: योगी ने यूपी बोर्ड रिजल्ट के सम्बन्ध में दिए अहम निर्देश, छात्रों को मिलेगा अब सुकून

0
UP Board Result: योगी ने यूपी बोर्ड रिजल्ट के सम्बन्ध में दिए अहम निर्देश, छात्रों को मिलेगा अब सुकून

[ad_1]

मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी किये जाने के सम्बन्ध में टीम-9 मीटिंग में अधिकारीयों को अहम निर्देश दिए हैं.

अपडेट किया गया: जून 15, 2022 18:57 IST

यूपी बोर्ड रिजल्ट

यूपी बोर्ड रिजल्ट

यूपी बोर्ड परिणाम 2022: अभी बोर्ड रिजल्ट जारी होने का समय है. एक के बाद एक राज्यों के बोर्ड रिजल्ट जारी किये जा रहे हैं. यूपी बोर्ड का परिणाम भी जारी किये जाने की तैयारियां चल रही है. जल्द ही यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 का परिणाम जारी किया जाएगा. इस बोर्ड परिणाम जारी होने के माहौल में कई बार रिजल्ट के सम्बन्ध में फर्जी जानकारी प्रचारित कर दी जाती है. जिसका शिकार छात्र एवं उनके अभिभावक हो जाते हैं. इसी समस्या से बचने के लिए आज उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी किये जाने के सम्बन्ध में टीम-9 मीटिंग में अधिकारीयों को अहम निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि यूपी बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम समय पर घोषित किया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि परिणाम घोषित होने की पूर्व सूचना माता-पिता/परीक्षार्थियों को दिया जाना आवश्यक है.

योगी आदित्यनाथ के इन फैसले से अब छात्रों को फर्जी मेसेजेज के पीछे भागने की जरुरत नहीं है. केवल उन्हें बोर्ड द्वारा जारी किये अपडेट पर नजर रखनी है. यह फैसला छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों को सुकून देने वाला साबित होगा.

मुख्यमंत्री जी ने ऐसा निर्देश इसलिए भी दिया है, क्योंकि इन दिनों रिजल्ट जारी होने के कई फर्जी मेसेजेज व्हाट्स एप्प जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सर्कुलेट किये जा रहे हैं. इधर हाल ही में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा 9 जून को दोपहर 12:30 बजे कक्षा 10 और कक्षा 12 के अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित करने वाला एक व्हाट्सएप संदेश प्रचारित हो रहा था. जो बिल्कुल ही फर्जी था. इसके जवाब में बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि बोर्ड ने अभी तक परिणाम की तारीख और समय पर फैसला नहीं लिया है. इसी भ्रम की स्थिति से छात्रों एवं उनके अभिभावकों को बचाने के लिए ही मुख्य मंत्री द्वारा ऐसे निर्देश दिए गये हैं.

उल्लेखनीय है कि यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 13 अप्रैल को संपन्न हुईं थी. कुल 51,92,689 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन उनमें से केवल 47,75,749 छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए थे.

वहीँ हाई स्कूल (कक्षा 10) में, 27,81,654 उम्मीदवारों में से 25,25,007 परीक्षा में शामिल हुए थे, जबकि इंटरमीडिएट (कक्षा 12) में कुल पंजीकृत 24,11,035 छात्रों में से 22,50,742 ने परीक्षा दी थी.

Jagran Play

रोमांचक गेम्स खेलें और जीतें एक लाख रुपए तक कैश

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here