Home National News UP Board Exam: शांतिपूर्ण हुई पहले दिन की परीक्षा, कहीं डीएम परीक्षा केंद्र पहुंचे तो कहीं परीक्षा में पकड़ी गई बीए की छात्रा

UP Board Exam: शांतिपूर्ण हुई पहले दिन की परीक्षा, कहीं डीएम परीक्षा केंद्र पहुंचे तो कहीं परीक्षा में पकड़ी गई बीए की छात्रा

0
UP Board Exam: शांतिपूर्ण हुई पहले दिन की परीक्षा, कहीं डीएम परीक्षा केंद्र पहुंचे तो कहीं परीक्षा में पकड़ी गई बीए की छात्रा

[ad_1]

यूपी बोर्ड की पहली पारी की परीक्षा राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर शांति पूर्वक आयोजित की गई है. पहली पारी में जहाँ लखनऊ के डीएम ने अचानक परीक्षा केंद्र पर पहुँच कर लोगों को चौंका दिया तो वहीं रामपुर में हाईस्कूल का पेपर देते एक बीए की छात्रा पकड़ी गई है.

यूपी बोर्ड परीक्षा

यूपी बोर्ड परीक्षा

यूपी बोर्ड परीक्षा: आज से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गईं हैं. इस बार बोर्ड की परीक्षाएं राज्यभर के लगभग 600 केन्द्रों पर आयोजित की गईं हैं. जिसमें हाई स्कूल के 90 हजार से अधिक छात्र – छात्राएं सम्मिलित हुए हैं. आज पहली पाली में हाई स्कूल का सामान्य हिंदी का पेपर था. विभिन्न स्टूडेंट्स से बात करने और मिडिया रिपोर्ट्स के आधार पर ऐसा माना जा रह है कि हिंदी का पेपर सामान्य से कुछ कठिन आया था. राज्य सरकार ने इस बार परीक्षा में नक़ल को रोकने के लिए बहुत ही कड़े और कठोर इंतजाम किये हैं. परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर या नकलची के पकडे जानें पर सरकार द्वारा एनएसए लगाने का प्रावधान किया गया है.

जहाँ एक ओर माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन निरीक्षण के लिए चंदौसी के बीएमजी इंटर कॉलेज पहुंची, यहां मंत्री ने छात्राओं को टीका लगाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया. वहीं लखनऊ के डीएम सूर्य पाल गंगवार ने भी अचानक परीक्षा केंद्र पर पहुँच कर वहां का निरीक्षण किया. जबकि आजमगढ़ में पहली पाली में परीक्षा केंद्रों पर 8 कक्ष निरीक्षकों के न पहुंचने पर उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है.

इस राज्य भर में यूपी बोर्ड के करीब 5884745 छात्र हैं जिसमें से हाईस्कूल के 3116457 और इंटर के 2769258 छात्र शामिल हैं. राज्य सरकार ने परीक्षा में नक़ल को रोकने के लिए इस बार भी पिछले वर्षों की तरह कठोर इंतजाम किये हैं, नकल करने वालों पर एन एस ये लगाने का प्रावधान भी किया गया है. नकल रोकने के लिएय प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दो-दो सीसीटीवी कैमरे, वॉयस रिकॉर्डर, और आउटर भी लगायें गए हैं.

साथ ही विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की लाइव मॉनीटरिंग भी की जा रही है. परीक्षा के लिए सभी केन्द्रों पर स्थानीय व बाहरी दो-दो केंद्र व्यवस्थापकों को लगाया गया है. जबकि केन्द्रों पर 1390 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 455 जोनल मजिस्ट्रेट भी लगाये गए हैं. पेपर को लीक होने से बचाने के लिए भी कई इंतजाम किये गए हैं.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here