Home National News MP Board Result 2022: छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, कल जारी होगा एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

MP Board Result 2022: छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, कल जारी होगा एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

0
MP Board Result 2022: छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, कल जारी होगा एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

[ad_1]

MP Board Class 10th, 12th Result 2022: लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है. अभ्यर्थी रिजल्ट (MP Board Result 2022) जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे.

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम 2022: मध्‍य प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट की डेट घोष‍ित कर दी है. बोर्ड ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट 29 अप्रैल 2022 को जारी किए जाएंगे. इस साल, मध्य प्रदेश में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 18 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं. बता दें इन सभी का इंतजार कल दोपहर में खत्म हो जाएगा.

मध्यप्रदेश बोर्ड की तरफ से दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा के परीक्षा के परिणाम (एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परिणाम 2022) जारी होने की तारीख सामने आ गई है. लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है. मध्यप्रदेश की तरफ से दोनों ही कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम 29 अप्रैल 2022 को जारी किए जाएंगे.

ऑफिशियल वेबसाइट पर Result चेक करे

अभ्यर्थी रिजल्ट (एमपी बोर्ड परिणाम 2022) जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे. बता दें जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

एमपी बोर्ड परिणाम 2022 कब जारी होगा?

मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार 29 अप्रैल 2022 को दोपहर 1 बजे परिणाम की घोषणा करेंगे. एमपी बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम के साथ ही हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी (व्यावसायिक), विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डी.पी.एस.ई.), शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि मुख्य परीक्षा 2022 भी जारी किए जाएंगे.

एमपी बोर्ड परिणाम 2022: कैसे चेक कर सकेंगे अपना परिणाम?

Step 1: सबसे पहले एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर जाएं.

Step 2: अब होम पेज पर दिखाई दे रहे दसवीं या बारहवीं कक्षा के Result से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.

Step 3. अपना रोल नंबर डालकर सब्मिट के बटन पर Click करें.

Step 4: अब आपका Result आपके सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.

Step 5: इसे चेक कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें.

कब हुई थी परीक्षा

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षा इस साल लगभग 18 लाख विद्यार्थियों ने दी थी. मध्य बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च तथा 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च के बीच आयोजित की थी. एमपी बोर्ड पिछले साल 10वीं की परीक्षाओं में 9,14,079 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था, जबकि इसमें पास पर्सेंटेज 100 प्रतिशत था. इसके अतिरिक्त, एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं के लिए पिछले साल 6,60,682 स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे. पास पर्सेंटेज 100 प्रतिशत रहा था.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here