
[ad_1]
एमपी बोर्ड 10वां, 12वां नतीजा 2022: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने आज (29 अप्रैल) 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट आज दोपहर 1 बजे घोषित किए गए हैं. लगभग 18 लाख छात्र इस वर्ष एमपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए हैं जिनका रिजल्ट आज जारी किया गया है.
मेरे प्यारे बच्चों आज #एमपीबोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम आने वाला है।
आपकी अपेक्षा के अनुरूप परीक्षा परिणाम आये, परिश्रम सार्थक हो, मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद आपके साथ हैं! #mpboardresult2022
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj)
29 अप्रैल, 2022
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. एमपी बोर्ड परिणाम 2022 (MP Board Result 2022) के लिए पास मानदंड यह है कि उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय और प्रैक्टिकल परीक्षा में कम से कम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.
आने वाला है रिजल्ट
——–
29 अप्रैल 2022 को, दोपहर 1.00 बजे माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं का रिजल्ट किया जाएगा घोषित।
—-
वेबसाइट जिन पर परिणाम उपलब्ध रहेगा।#MPBoardResult #स्कूल शिक्षाएमपी#JansamparkMP pic.twitter.com/BsWHaBANlg– स्कूल शिक्षा विभाग, एमपी (@schooledump)
27 अप्रैल, 2022
प्रिय छात्र/छात्राओं
आज #एमपीबोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने जा रहा है। परीक्षा के परिणाम आप सबकी अपेक्षा के अनुरूप हों और आप सभी की मेहनत रंग लाए इसके लिए आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और आशीर्वाद।
— इन्दरसिंह परमार (@Indersinghsjp)
29 अप्रैल, 2022
एमपी बोर्ड 10वां, 12वां परिणाम 2022: इन स्टेप्स से चेक कर सकेंगे रिजल्ट
स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर क्लिक करें.
चरण 2: 10वीं एवं 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
कदम 3: अपना रोल नंबर डालकर सब्मिट के बटन पर क्लिक करें.
कदम 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
कदम 5: इसके बाद आपके नतीजे बोर्ड की वेबसाइट पर दिखने लगेंगे.
हेल्पलाइन नंबर जारी
एमपी बोर्ड (MP Board) के परिणाम घोषित होने से पहले एमपीबीएसई एवं मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. छात्र टोल फ्री नंबर 18002330175 पर कॉल कर रिजल्ट से जुड़ी समस्याएं बता सकते हैं. सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक छात्र हेल्पलाइन पर फोन कर सकते हैं.
मार्कशीट्स डाउनलोड करने का लिंक
मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षा में इस साल लगभग 18 लाख छात्र शामिल हुए थे. 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च तो 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. रिजल्ट जारी होते ही मार्कशीट्स डाउनलोड करने का लिंक भी एक्टिवेट कर दिया जाएगा.
[ad_2]
Source link