Home National News KVS Result 2023: जल्द जारी होगा केन्द्रीय विद्यालय TGT, PGT, PRT प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन का रिजल्ट, यहाँ देखें डिटेल्स

KVS Result 2023: जल्द जारी होगा केन्द्रीय विद्यालय TGT, PGT, PRT प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन का रिजल्ट, यहाँ देखें डिटेल्स

0
KVS Result 2023: जल्द जारी होगा केन्द्रीय विद्यालय TGT, PGT, PRT प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन का रिजल्ट, यहाँ देखें डिटेल्स

[ad_1]

KVS Result 2023: केन्द्रीय विद्यालय संगठन जल्द ही TGT, PGT, PRT प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन का रिजल्ट जारी करने वाला है उम्मीदवार यहाँ दिए गए लिंक के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

KVS Result 2023- जानें कब जारी होगा KVS रिजल्ट ?

KVS Result 2023- जानें कब जारी होगा KVS रिजल्ट ?

केवीएस परिणाम 2023: केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) जल्द TGT, PGT, PRT प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन का रिजल्ट जारी करने वाला है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो KVS की विभिन्न भर्तियों का रिजल्ट इसी माह जारी किया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि KVS ने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का आयोजन 7 फरवरी से 11 फरवरी 2023 तक किया था.साथ ही KVS ने  PRT, प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन परीक्षाओं की आंसर की भी 20 फरवरी 2023 को जारी की थी और इसके ऑब्जेक्शन भी 22 फरवरी तक मांगे थे और जबकि अन्य पदों पर उम्मीदवार  आंसर की और ऑब्जेक्शन 12 मार्च 2023 तक चेक कर सकते हैं. अब जल्द ही इनके परिणाम घोषित होने की सम्भावना है.

केवीएस परिणाम 2023 महत्वपूर्ण अपडेट: कब आएगा केवीएस परिणाम?

भर्ती संस्थान का नाम

केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS)

पद का नाम

स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी), प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी), सहायक अभियंता (एई), वित्त अधिकारी (एफओ) और हिंदी अनुवादक।

पदों की संख्या

12 हजार से अधिक पद

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि

5 दिसम्बर 2022

KVS PRT परीक्षा की तिथि

21 फरवरी और 22 फरवरी और 24 से 28 फरवरी

KVS PGT परीक्षा की तिथि

16 से  20 फरवरी 2023

KVS TGT परीक्षा की तिथि

12 फरवरी 2023 से 14 फरवरी 2023

KVS Hindi Translator परीक्षा की तिथि

20 फरवरी 2023

KVS Answer Key जारी होने की तिथि

06 मार्च  2023

KVS Answer Key पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने की अंतिम तिथि

12  मार्च 2023

KVS Result 2023 पदों का विवरण :

पद का नाम

संख्या

असिस्टेंट कमिश्नर

52

प्रिंसिपल

239

वाइस प्रिसिपल

203

पीजीटी

1409

टीजीटी

3176

प्राइमरी टीचर

6414

PRT म्यूजिक

303

लाइब्रेरियन

355

फाइनेंस ऑफिसर

6

असिस्टेंट सिविल इंजीनियर

2

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर

156

सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट

322

जूनियर  सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट

702

हिंदी ट्रांसलेटर

11

स्टेनोग्राफर ग्रेड -2

54

KVS Result 2023 कैसे डाउनलोड करें रिजल्ट ?

केन्द्रीय विद्यालय संगठन की भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट जल्द जारी किया जा सकता है रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट KVS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर देख सकते हैं. उम्मीदवार नीचे दिए आसान स्टेप्स को फॉलो कर के भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

स्टेप-1 : KVS की ऑफिसियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जायें

स्टेप-2 : करियर सेक्शन में जायें

स्टेप-3 : रिजल्ट सेक्शन में दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप -4 : मांगे गए विवरण को दर्ज करें

स्टेप-5 : अब अपना रिजल्ट चेक करें

सामान्य प्रश्न

KVS का रिजल्ट 2023 कैसे चेक कर सकते हैं?

उम्मीदवार kvsउम्मीदवार kvsangathan.nic.in पर जा कर अपना केवीएस रिजल्ट 2023 चेक कर सकते हैं.
angathan.nic.in पर जा कर अपना केवीएस रिजल्ट 2023 चेक कर सकते हैं.

कब तक जारी होगा KVS का रिजल्ट 2023?

KVS 2023 का रिजल्ट इसी माह जारी हो सकता है

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here