Home National News IPS Success Story: कभी पढ़ाया ट्यूशन तो कभी बनी रिसेप्शनिस्ट, आज IPS अधिकारी हैं पूजा यादव

IPS Success Story: कभी पढ़ाया ट्यूशन तो कभी बनी रिसेप्शनिस्ट, आज IPS अधिकारी हैं पूजा यादव

0
IPS Success Story: कभी पढ़ाया ट्यूशन तो कभी बनी रिसेप्शनिस्ट, आज IPS अधिकारी हैं पूजा यादव

[ad_1]

IPS Success Story: पूजा यादव ने जर्मनी और कनाडा में नौकरी करने के बाद भारत लौटकर कभी रिसेप्शनिस्ट तो कभी ट्यूशन पढ़ाकर अपना खर्चा पूरा किया। वहीं, पहली बार में असफल होने पर उन्होंने साल 2018 की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हुए आईपीएस बन अपने सपनों को उड़ान दी।

आईपीएस पूजा यादव

आईपीएस पूजा यादव

IPS Success Story: संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा के लिए हर साल लाखों युवा सपने संजोते हैं। कुछ युवा विदेशों की अच्छे पैकेज की नौकरी छोड़कर सिविल सेवा की राह पर निकलते हैं। लेकिन, इस परीक्षा में सफलता सुनिश्चित नहीं होती है। इसके बावजूद भी युवा इस परीक्षा की तैयारी करते हैं और सिविल सेवक बनने का सपना देखते हैं। आज हम आपको पूजा यादव की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने जर्मनी और कनाडा में नौकरी करने के बाद भारत में लौट कभी रिसेप्शनिस्ट का काम किया, तो कभी ट्यूशन पढ़ाया। अपने दूसरे प्रयास में उन्होंने सिविल सेवा की परीक्षा पास की और आईपीएस अधिकारी बन गई।

पूजा यादव का परिचय

पूजा मूलरूप से हरियाणा की रहने वाली हैं। उनका जन्म सितंबर 1988 में हुआ था। पूजा ने अपनी स्कूली शिक्षा वही से पूरी की। उन्होंने स्नातक स्तर पर अपनी इंजिनीयरिंग की पढ़ाई पूरी की, जिसके बाद उन्होंने बायोटेक्नोलॉजी और फूड टेक्नोलॉजी में एमटकेट किया।

पढ़ाई करने के बाद मिली विदेशी में नौकरी

पढ़ाई पूरी होने के बाद पूजा यादव को विदेश में नौकरी मिल गई थी। उन्होंने कुछ समय तक कनाडा तो कुछ समय तक जर्मनी में काम किया। यहां अच्छे पैकेज पर उनका अच्छा जीवन बीत रहा था।

यूपीएससी का निर्णय लिया

पूजा जब नौकरी कर रही थी, तब उन्हें महसूस हुआ कि वह पढ़ाई करने के बाद विदेश में नौकरी कर विदेश को लाभ पहुंचा रही हैं, जबकि उन्हें अपने देश के लिए कुछ करना चाहिए। ऐसे में उन्होंने नौकरी छोड़कर भारत लौटने का निर्णय लिया।

आसान नहीं था तैयारी करना

पूजा यादव ने विदेशी की नौकरी छोड़ भारत में ही रहकर तैयारी करना शुरू किया। ऐसे में अपनी तैयारी का खर्च खुद ही उठाने के लिए उन्होंने कभी बच्चों को ट्यूशन देना शुरू किया, तो कभी रिसेप्शनिस्ट बनकर काम किया। हालांकि, इस दौरान उन्होंने अपनी तैयारी में कमी नहीं आने दी।

पहले प्रयास में फेल

पूजा यादव ने जब अपना पहला प्रयास किया, तो वह फेल हो गई। उन्होंने अपनी असफलता से हार मानने के बजाय उससे सीखा और फिर से तैयारी में जुट गई।

दूसरे प्रयास में बनी आईपीएस

पूजा यादव ने अपना दूसरा प्रयास किया। इस बार उन्होंने अपनी कमियों पर काम करते हुए तैयारी की और जब सिविल सेवा का परिणाम आया, तो उन्होंने 174वीं रैंक प्राप्त कर सफलता हासिल की। इस रैंक के साथ उनका चयन आईपीएस अधिकारी के रूप में हुआ। पूजा यादव ने साल 2016 बैच के आईएएस अधिकारी विकल्प भारद्वाज से शादी की है।

इसी तरह की अन्य सक्सेस स्टोरी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

पढ़ेंः IAS Success Story: पिता दर्जी तो मां मजदूर, बेटा विजय गरीबी को हराकर बना IAS



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here